बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Rohan Bopanna in quarter finals
Written By

बोपन्ना और शापोवालोव पेरिस मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में

बोपन्ना और शापोवालोव पेरिस मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में - Rohan Bopanna in quarter finals
पेरिस। भारत के रोहन बोपन्ना और कनाडा के डेनिस शापोवालोव ने आसान जीत के साथ पेरिस मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
 
रोहन बोपन्ना और डेनिस शापोवालोव ने अर्जेंटीना के मैक्सिमो गोंजालेज और अमेरिका के ऑस्टिन क्राईजेक की जोड़ी को एकतरफा अंदाज में 6-1, 6-3 से पराजित किया। विजेता जोड़ी ने यह मुकाबला 1 घंटे में जीता और 13 में से 4 ब्रेक अंकों को भुनाया। बोपन्ना और शापोवालोव का क्वार्टर फाइनल में रूसी जोड़ी कारेन खाचानोव और आंद्रेई रुब्लेव से मुकाबला होगा।
 
इस बीच भारत के दिविज शरण और न्यूजीलैंड के आर्टेम सिताक को फ्रांसीसी जोड़ी जेरेमी चार्डी और फैब्रिस मार्टिन से 54 मिनट में 2-6, 3-6 से हार का सामना करना पड़ा। दिविज शरण और आर्टेम सिताक को प्री क्वार्टर फाइनल तक पहुंचने के लिए 18,730 यूरो और 90 एटीपी अंक मिले।
ये भी पढ़ें
4 बार के चैम्पियन जोकोविच और नडाल पेरिस मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल में