• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Rohan Bappanna Monte Carlo Masters Tennis Tournament
Written By
Last Modified: मोंटे कार्लो , रविवार, 23 अप्रैल 2017 (23:22 IST)

बोपन्ना बने मोंटे कार्लो के युगल चैंपियन

बोपन्ना बने मोंटे कार्लो के युगल चैंपियन - Rohan Bappanna Monte Carlo Masters Tennis Tournament
मोंटे कार्लो। भारत के रोहन बोपन्ना और उरुग्वे के पाब्लो क्यूवास की जोड़ी ने अपना करिश्माई प्रदर्शन बरकरार रखते हुए स्पेन के फेलिसियानो लोपेज और मार्क लोपेज की जोड़ी को हराकर रविवार को पहली बार मोंटे कार्लो मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट का युगल खिताब जीत लिया।
 
बोपन्ना और क्यूवास की जोड़ी ने सातवीं सीड लोपेज-लोपेज की जोड़ी को एक घंटे 14 मिनट तक चले खिताबी मुकाबले में 6-3, 3-6,10-4 से पराजित किया। चैंपियन जोड़ी ने पूरे मैच में नियंत्रण के साथ खेल दिखाया और विपक्षी जोड़ी को वापसी करने का कोई मौका नहीं दिया। इस जीत से बोपन्ना और क्यूवास की जोड़ी को एटीपी युगल रैंकिंग में 1000 अंकों का फायदा हुआ।
 
इस वर्ष चेन्नई ओपन का खिताब जीतने वाले बोपन्ना का क्यूवास के साथ इस साल के शुरू में जोड़ी बनाने के बाद से यह पहला फाइनल था। बोपन्ना के करियर का यह कुल 40वां युगल फाइनल था जिसमें उन्होंने अब तक 16 खिताब अपने नाम कर लिए हैं। (वार्ता) 
 
ये भी पढ़ें
राफेल नडाल ने जीता मोंटे कार्लो खिताब