रियो में अपने तीनों खिताब बचाने उतरेंगे बोल्ट
किंग्सटन। रियो ओलंपिक के लिए एक बड़ी खबर है कि चोट से जूझ रहे ओलंपिक और विश्व रिकॉर्डधारी यूसेन बोल्ट को जमैका की ओलंपिक टीम में शामिल किया गया है और वे इन खेलों में 100, 200 और चार गुणा 100 मीटर रिले में अपना खिताब बचाने उतरेंगे।
जमैका ओलंपिक संघ ने रियो ओलंपिक के लिए 59 एथलीटों की अपनी टीम की घोषणा की है जिसमें धरती के सबसे तेज धावक बोल्ट को इन तीनों स्पर्धाओं में शामिल किया गया है जिसमें वे गत चैंपियन हैं। बोल्ट के साथ 2011 के विश्व चैंपियन योहान ब्लैक भी टीम में शामिल हैं।
शैली एन फ्रेजर प्राइस लगातार तीसरी बार 100 मीटर का खिताब जीतने के लक्ष्य के साथ उतरेगी जबकि 200 मीटर की विश्व रजत विजेता एलेन थॉमसन को 100 और 200 मीटर दोनों में रखा गया है।
बोल्ट हाल में हैमस्ट्रिंग चोट के कारण जमैका ट्रायल से आखिरी समय में हट गए थे जिससे उनके ओलंपिक को लेकर संदेह पैदा हो गया था, लेकिन बोल्ट को जमैका की एथलेटिक्स टीम में शामिल कर लिया गया है। रियो में एथलेटिक्स स्पर्धाएं 12 से 21 अगस्त तक होंगी।
जमैका की टीम में अन्य प्रमुख नाम विश्व इंडोर 60 मीटर बाधा दौड़ चैंपियन उमर मैकलाएड, विश्व शाटपुट कांस्य पदक विजेता ओ' डेन रिचर्ड्स और दो बार की ओलंपिक 200 मीटर चैंपियन वेरोनिका कैम्पबेल ब्राउन हैं। (वार्ता)