गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Rio Olympics, India, winner, Indian Railways
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , शुक्रवार, 26 अगस्त 2016 (10:14 IST)

रियो विजेताओं को महाराजा एक्सप्रेस की मुफ्त ट्रिप पेश

रियो विजेताओं को महाराजा एक्सप्रेस की मुफ्त ट्रिप पेश - Rio Olympics, India, winner, Indian Railways
नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने रियो ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु और साक्षी मलिक को लग्जरी ‘महाराजा एक्सप्रेस ट्रेन’में यात्रा करने के लिए मुफ्त ट्रिप देने की पेशकश की।
रेलवे से इससे पहले साक्षी के लिये 60 लाख रुपए के नकद पुरस्कार की घोषणा भी की थी जो उत्तरी रेलवे में वरिष्ठ क्लर्क है। सिंधु के पिता भी रेलवे में काम करते हैं जबकि उनकी मां रेलवे की पूर्व कर्मचारी हैं। भारतीय रेलवे ने त्रिपुरा की जिमनास्ट दीपा करमाकर को भी यही पेशकश की जो काफी करीब से रियो ओलंपिक में पदक से चूक गई थी।
 
आईआरसीटीसी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक ए के मनोचा ने कहा, ‘हमें पहलवान साक्षी मलिक और शीर्ष शटलर पीवी सिंधु को सम्मानित करते हुए काफी गर्व महसूस हो रहा है जिन्होंने रियो ओलंपिक में पदक जीतकर देश को गौरवान्वित किया है। ’
 
उन्होंने कहा, ‘हमें दीपका करमाकर को भी सम्मानित करते हुए इतना ही गर्व महसूस हुआ जो ओलंपिक की जिमनास्टिक स्पर्धा के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय बनी।’ आईआरसीटीसी ने ट्वीट किया, ‘बधाई हो पीवी सिंधु, दीपका करमाकर और साक्षी मलिक। भारतीय रेलवे तुम्हें मशहूर महाराजा एक्सप्रेस की ट्रिप देता है।’ (भाषा)