गुरुवार, 10 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Rio Olympic 2016, Sports association, fraud
Written By
Last Modified: गुरुवार, 25 अगस्त 2016 (22:10 IST)

ओलंपिक में खेल संघों के साथ हुई धोखाधड़ी में 3 गिरफ्तार

Other Sports News
साओ पाउलो। रियो ओलंपिक खेलों को समाप्त हुए 3 दिन का ही समय हुआ है लेकिन ब्राजील के कई खेल संघों के साथ धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है जिसमें पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
 
फेडरल पुलिस ने बताया कि कुछ आपराधिक संगठनों ने ब्राजील के निशानेबाजी और ब्राजीली ताइक्वांडो संघ को निशाना बनाकर उनसे ठगी की है। जांचकर्ताओं ने बताया कि केंद्रीय खेल मंत्रालय ने विभिन्न खेल संगठनों को धन आवंटित किया था और इन अपराधियों ने फर्जी स्कीम बनाकर इन संगठनों से धोखाधड़ी की है।
 
पुलिस ने एक बयान में कहा कि हमने खेल संघों के साथ धोखाधड़ी के मामले में 1 वर्ष पहले जांच शुरू की थी जिसमें पता चला था कि ये आरोपी फर्जी दस्तावेजों का उपयोग कर टेंडरों में गड़बड़ी कर रहे हैं और उपकरणों की खरीद में बाजार की कीमतों से अधिक पैसा वसूल रहे हैं।
 
ब्राजीली पुलिस ने इस मामले में 4 राज्यों में छापेमारी और जांच के बाद कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है तथा जज ने ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष को पद से हटा दिया है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
अक्टूबर में पहला डे-नाइट टेस्ट खेलेगा पाकिस्तान