शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. rio olympic
Written By
Last Modified: रियो डि जेनेरियो , रविवार, 7 अगस्त 2016 (14:48 IST)

बस में बैठने को लेकर भिड़ीं लेबनान और इसराइली टीमें

बस में बैठने को लेकर भिड़ीं लेबनान और इसराइली टीमें - rio olympic
रियो डि जेनेरियो। रियो ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में एक बस में बैठने को लेकर इसराइली  और लेबनान की ओलंपिक टीमों के बीच गर्मागर्म बहस देखने को मिली।
 
दोनों पक्षों ने शनिवार को स्वीकार किया कि शनिवार को लेबनान टीम से भरी एक बस में  इसराइल के खिलाड़ियों को प्रवेश करने से रोका गया। लेबनानी दल के प्रमुख की काम करने के  तरीके से इसराइली दल के लोगों में काफी नाराजगी देखी गई।
 
इसराइलियों ने इसे द्वेषपूर्ण कृत्य बताया। टीम ने साथ ही कहा कि आयोजकों ने उनसे  मरकाना स्टेडियम पहुंचने के लिए बस का उपयोग करने को कहा था।
 
इसराइली दल के प्रमुख गिली लस्टिंग ने कहा कि आयोजन समिति ने लेबनानी दल के प्रमुख  का बुरा व्यवहार देखा और हम लोगों के लिए एक तत्काल एक दूसरे बस की व्यवस्था की।  (भाषा)
ये भी पढ़ें
इलाज के बाद पिस्टोरियस फिर से जेल में