शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Reliance National Football
Written By
Last Modified: गुरुवार, 29 दिसंबर 2016 (21:48 IST)

रिलायंस की पहली नेशनल फुटबॉल चैम्पियनशिप में हिस्सा लेंगी 32 टीमें

रिलायंस की पहली नेशनल फुटबॉल चैम्पियनशिप में हिस्सा लेंगी 32 टीमें - Reliance National Football
मुंबई। 8 शहरों में आयोजित रिलायंस फाउंडेशन यूथ स्पोर्ट्स स्कूल एंड कॉलेज फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 30 दिसंबर से 7 जनवरी तक  यहां होगा, जिसमें 32 चैम्पियन टीमें नेशनल चैम्पियनशिप में सर्वोच्च स्थान के लिए भिड़ेंगी।          
प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली ए टीमें अपने-अपने शहरों में विजेता हैं और जूनियर ब्वॉयज, सीनियर ब्वॉयज, सीनियर गर्ल्स और कॉलेज ब्वॉयज श्रेणी में बंटी हुई हैं। मुंबई, दिल्ली, गुवाहाटी, कोच्चि, गोवा, चेन्नई, पुणे और कोलकाता शहरों की टीमों के बीच इस चैम्पियनशिप में श्रेष्ठता के लिए जंग होगी। 
            
चैम्पियनशिप में कुल पुरस्कार राशि 16 लाख रुपए है। इसके अलावा, 20 सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के लिए दो-दो  लाख रुपए के अतिरिक्त छात्रवृत्ति पुरस्कार हैं। नेशनल चैम्पियनशिप के लीग चरण का खेल शुरू के पांच दिन फादर ऐगनल स्कूल ग्राउंड (वाशी, नवी मुंबई) और कूपरज फुटबॉल ग्राउंड में खेला जाएगा। इसकी शुरुआत 30 दिसंबर को होगी तथा सेमीफाइनल और फाइनल मैच 4 जनवरी से कूपरेज फुटबॉल ग्राउंड में होंगे। 
           
रिलायंस फाउंडेशन यूथ स्पोर्ट्स के सभी लीग मैच अंग्रेजी फाउंडेशन के वेबसाइट पर कमेंट्री के साथ लाइव दिखाए जाएंगे। रिलायंस फाउंडेशन यूथ स्पोर्ट्स स्कूल एंड कॉलेज फुटबॉल कंपटीशन की शुरुआत इस बार जुलाई में ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन और सभी आठ इंडियन सुपरलीग क्लब के साथ हिस्सेदारी में शुरू की गई है। 
          
रिलायंस फाउंडेशन यूथ स्पोर्ट्स में छह सदस्यों की एक विशिष्ट सलाहकार बोर्ड है। इसमें कई अग्रणी हस्तियां चेयरपर्सन नीता अंबानी, सचिन तेंदुलकर, लिएंडर पेस, सायना नेहवाल, प्रो दीपक जैन और रनबीर कपूर प्रमुख हैं। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
साल 2016 : पीवी सिंधू ने बनाया यादगार साल...