रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. आईना 2016
  4. Year 2016, PV Sindhu, Rio Olympic 2016
Written By

साल 2016 : पीवी सिंधू ने बनाया यादगार साल...

साल 2016 : पीवी सिंधू ने बनाया  यादगार साल... - Year 2016, PV Sindhu, Rio Olympic 2016
नई दिल्ली। पीवी सिंधू ने इस साल ओलंपिक रजत पदक जीतकर खुद को शीर्ष खिलाड़ियों की जमात में शामिल कर लिया, जबकि साइना नेहवाल चोटों से जूझती रहीं। बीते साल भारतीय बैडमिंटन ने अंतरराष्ट्रीय परिदृश्य पर अपनी मौजूदगी पूरी शिद्दत से दर्ज कराई।
सिंधू के लिए यह साल यादगार रहा जिसने रियो ओलंपिक में रजत पदक जीता। भारत के मुख्य कोच पुलेला गोपीचंद के लिए भी यह एक रिकॉर्ड रहा जो दो ओलंपिक पदक विजेताओं को तैयार करने वाले अकेले भारतीय कोच बन गए। दूसरी ओर साल के पहले हिस्से में साइना चोटों से जूझती रहीं हालांकि वे रियो में भारत की पदक उम्मीद मानी जा रही थीं।
 
विश्व चैम्पियनशिप में दो कांस्य पदक जीत चुकीं सिंधू को स्वर्ण पदक का प्रबल दावेदार नहीं माना जा रहा था क्योंकि ओलंपिक से पहले हुए टूर्नामेंटों में वे जल्दी बाहर हो गई थीं। ओलंपिक में साइना जहां शुरुआती चरण में ही बाहर हो गईं तो सिंधू रजत पदक जीतने वाली पहली भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी बनीं। 
 
इस जीत से उन्‍होंने भारतीय बैडमिंटन में साइना की छाया से निकलकर अपनी अलग पहचान बनाई। इसके कुछ समय बाद साइना ने मुंबई में घुटने का ऑपरेशन कराया और लंबा समय रिहैबिलिटेशन में बिताया।
 
ओलंपिक पदक के अलावा सिंधू ने चाइना ओपन जीतकर अपना नाम इतिहास पुस्तिका में दर्ज करा लिया। वे यह खिताब जीतने वाली तीसरी भारतीय खिलाड़ी बन गईं। इसके अलावा वे हांगकांग ओपन के फाइनल में पहुंचीं और दुबई में पहली बार विश्व सुपर सीरिज फाइनल्स खेलते हुए सेमीफाइनल तक पहुंचीं। 
 
सिंधू ने कहा, यह साल मेरे लिए यादगार रहा क्योंकि ओलंपिक में पदक जीतना बड़ी उपलब्धि थी। मेरा सपना सच हो गया। मैं हमेशा से सुपर सीरिज जीतना चाहती थी और वह भी जीत ली। मेरा लक्ष्य दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी बनना है। मैं छठे स्थान पर पहुंची और मैं बहुत खुश हूं। इस लय को कायम रखकर आगे इसमें सुधार करूंगी। 
 
साइना ने इस साल ऑस्ट्रेलियाई सुपर सीरिज जीता और के श्रीकांत रियो में क्वार्टर फाइनल तक पहुंचे। उन्होंने सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय चैम्पियनशिप भी जीती। एचएस प्रणय ने बासेल में स्विस ओपन ग्रां प्री गोल्ड जीता।
 
पुरुष एकल में सौरभ वर्मा ने चीनी ताइपै ग्रां प्री जीता और बिटबर्गर ओपन में उपविजेता रहे। बी साइ प्रणीत ने कनाडा ग्रां प्री जीता और समीर वर्मा राष्ट्रीय चैम्पियन बने। वे हांगकांग ओपन में उपविजेता रहे और अजय जयराम डच ओपन ग्रां प्री में उपविजेता रहे। मनु अत्री और बी सुमीत रेड्डी ने कनाडा ओपन में युगल खिताब जीता और ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय जोड़ी बने। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
96 फीसदी की राय, खेल महासंघों से बाहर हों राजनेता