सोमवार, 21 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Real Madrid on top
Written By
Last Modified: मैड्रिड , रविवार, 12 फ़रवरी 2017 (10:45 IST)

मैड्रिड शीर्ष पर बरकरार, बार्सीलोना भी जीता

Real Madrid
मैड्रिड। क्रिस्टियानो रोनाल्डो के गोल की मदद से ओसासुना को 3-1 से हराकर रीयाल मैड्रिड ने ला लीगा फुटबाल टूर्नामेंट के शीर्ष पर बार्सीलोना पर अपनी एक अंक की बढ़त को बरकरार रखा है।
 
इससे पहले बार्सीलोना ने अपने तीन स्ट्राइकरों लियोनल मेस्सी, लुई सुआरेज और नेमार के गोलों की मदद से अलावेस को 6-0 से हराया।
 
मैड्रिड की स्थिति काफी मजबूत लग रही है क्योंकि उसने बार्सीलोना की तुलना में दो मैच कम खेले हैं। मैड्रिड के 20 मैचों में 15 जीत, चार ड्रा और एक हार से 49 अंक हैं जबकि बार्सीलोना 22 मैचों में 14 जीत, छह ड्रा और दो हार के साथ 48 अंक जुटाकर दूसरे स्थान पर है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
अश्विन का कमाल, तोड़ा डेनिस लिली का रिकॉर्ड