गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Real Kashmir Domestic Match Football Match
Written By
Last Modified: सोमवार, 9 दिसंबर 2019 (18:27 IST)

श्रीनगर हवाई अड्डा बंद होने के कारण रीयल कश्मीर के घरेलू मैच टले

Srinagar
नई दिल्ली। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ ने कहा कि खराब मौसम के बाद श्रीनगर हवाई अड्डे पर विमानों का परिचालन प्रभावित होने के कारण कश्मीर फुटबॉल क्लब के आईलीग के 2 घरेलू मैच टाल दिए गए। घने कोहरे के कारण रविवार से श्रीनगर हवाई अड्डे पर विमान परिचालन प्रभावित है। 
 
एआईएफएफ की विज्ञप्ति में कहा गया, ‘खराब मौसम के कारण श्रीनगर हवाई अड्डे से परिचालन नहीं हो पा रहा है जिस वजह से टीम के पहले 2 घरेलू मैच को टाल दिया गया है। यह मुकाबले 12 दिसंबर को गोकुल्म केरल एफसी और 15 दिसंबर को चर्चिल ब्रदर्स एफसी के खिलाफ खेले जाने थे।’ 
 
खराब दृश्यता के कारण सोमवार को भी विमानों का परिचालन नहीं हुआ। एआईएफएफ ने कहा कि, ‘दोनो मैच के लिए नए तारीख की घोषणा जल्द की जाएगी। 
 
आईलीग के अपने पदार्पण सत्र में पिछले साल टीम तालिका में तीसरे पायदान पर रही थी। मौजूदा सत्र में उसने 4 दिसंबर को ईस्ट बंगाल के खिलाफ 1-1 के ड्रॉ के साथ अपने अभियान को शुरू किया था।
 
ये भी पढ़ें
MS Dhoni का 'नया अवतार', सिंगर बनकर गाया दिल छू लेने वाला 43 बरस पुराना गीत (वीडियो)