गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Ranking Table-Tennis Tournament, Yashwant Club, Indore
Written By
Last Modified: बुधवार, 12 जुलाई 2017 (19:28 IST)

दूसरी रैंकिंग टेबल-टेनिस स्पर्धा 19 जुलाई से यशवंत क्लब में

दूसरी रैंकिंग टेबल-टेनिस स्पर्धा 19 जुलाई से यशवंत क्लब में - Ranking Table-Tennis Tournament, Yashwant Club, Indore
इंदौर। यशवंत क्लब तथा इंदौर जिला टेबल टेनिस संगठन के तत्वावधानमें सत्र की दूसरी रैंकिंग टेबल-टेनिस  स्पर्धा 19 जुलाई से आयोजित की जाएगी। स्पर्धा के मुकाबले यशवंत क्लब में खेले जाएंगे।
 
उक्त जानकारी देते हुए यशवंत क्लब के सचिव संदीप पारेख ने बताया कि यशवंत क्लब के सौजन्य से टेबल टेनिस स्पर्धा का आयोजन लगातार तीन दशक से ज्यादा समय से किया जा रहा है। गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को नकद इनामी राशि से पुरस्कृत किया जाएगा। 
 
इंदौर जिला टेबल-टेनिस संगठन के सचिव नीलेश वेद ने बताया कि स्पर्धा में बालक-बालिका वर्ग में कैडेट, सब जूनियर, जूनियर यूथ, महिला, पु‍रुष एवं वेयरन वर्ग में एकल मुकाबले खेले जाएंगे। 
 
स्पर्धा में भाग लेने वाले इच्छुक खिलाड़ी अपनी प्रविष्ठियां अभय प्रशाल में मुकेश सोलंकी, शिरीष भागवत को तथा नेहरु स्टेडियम में गगन चंद्रावत, चंदर रावत और प्रशांत व्यास को 17 जुलाई तक शाम 6.30 से 8.00 बजे तक दे सकते हैं।
ये भी पढ़ें
वर्ल्डकप में दक्षिण अफ्रीका की श्रीलंका पर बड़ी जीत