राफेल नडाल 'बार्सिलोना ओपन' के प्री क्वार्टरफाइनल में
बार्सिलोना। रिकॉर्ड 10वीं बार मोंटे कार्लो मास्टर्स का खिताब जीतने के बाद स्पेन के राफेल नडाल ने अपना विजय अभियान जारी रखते हुए 'बार्सिलोना ओपन टेनिस टूर्नामेंट' के प्री क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली।
तीसरी वरीयता प्राप्त नडाल को पहले दौर में बाई मिली थी और दूसरे दौर में उन्होंने ब्राजील के रोजेरियो सिल्वा को लगातार सेटों में 6-1, 6-2 से हराया। नडाल का प्री क्वार्टरफाइनल में दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन से मुकाबला होगा जिन्होंने स्पेन के डेविड फेरर को 6-3, 6-4 से हराया।
विश्व के नंबर एक खिलाड़ी ब्रिटेन के एंडी मरे ने ऑस्ट्रेलिया के बर्नार्ड टामिक से दूसरे दौर में वॉकओवर मिलने के बाद प्री क्वार्टरफाइनल में स्थान बना लिया। मरे को पहले दौर में बाई मिली थी और फिर दूसरे दौर में उन्हें वॉकओवर मिल गया। मरे का पिछले मोंटे कार्लो मास्टर्स टूर्नामेंट में प्रदर्शन निराशाजनक रहा था।
चौथी सीड ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम भी अंतिम 16 में पहुंच गए हैं। थिएम को पहले दौर में बाई मिली थी और दूसरे दौर में उन्होंने ब्रिटेन के काइल एडमंड को 6-1, 6-4 से पराजित किया। थिएम का अगला मुकाबला ब्रिटेन के ही डेनियल इवांस से होगा।
जापान के युईची सुगिता, जर्मनी के एलेक्सांद्र ज्वेरेव और स्पेन के पाब्लो कैरेनो भी अपने-अपने दूसरे दौर के मुकाबले जीतकर प्री क्वार्टरफाइनल में पहुंच गए हैं। (वार्ता)