शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Rafael Nadal
Written By
Last Modified: सिनसिनाटी , शनिवार, 19 अगस्त 2017 (11:30 IST)

नडाल को हराकर किर्गीयोस सेमीफाइनल में

नडाल को हराकर किर्गीयोस सेमीफाइनल में - Rafael Nadal
ऑस्ट्रेलिया के निक किर्गीयोस ने दुनिया के पहले नंबर के खिलाड़ी रफेल नडाल को 6-2, 7-5 से हराकर सिनसिनाटी मास्टर्स एटीपी डब्ल्यूटीए टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
 
इस दिन के खेल का आकर्षण दुनिया के 23वें नंबर के खिलाड़ी किर्गीयोस रहे। वह अब सेमीफाइनल में स्पेन के डेविड फेरर से खेलेंगे। दूसरे सेमीफाइनल में बुल्गारिया के 11वीं रैंकिंग वाले ग्रिगोर दिमित्रोव का सामना अमेरिका के जान इसनेर से होगा।
 
इससे पहले किर्गीयोस ने क्रोएशिया के इवो कार्लोविच को 4-6, 7-6, 6-3 से हराया था जबकि नडाल ने अलबर्ट रामोस विनोलेस को 7-6, 6-2 से मात दी थी।
 
लड़कियों के वर्ग में कैरोलिना प्लिसकोवा ने इतालवी क्वालीफायर कामिला जियोर्जी को 6-3, 4-6, 6-0 से हराया। बारिश के कारण कल पांच मैच स्थगित हुए थे जो आज खेले गए।
 
उसने पांचवीं रैंकिंग वाली कैरोलिना वोज्नियाकी को 6-2, 6-4 से शिकस्त दी। दूसरी वरीयता प्राप्त रोमानिया की सिमोना हालेप ने ब्रिटेन की सातवीं वरीयता प्राप्त जोहाना कोंटा को 6-4, 7-6 से मात दी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
श्रीलंका के खिलाफ वनडे श्रृंखला से विश्वकप कोर टीम की तलाश शुरू करेगा भारत