फेडरर, नडाल मांट्रियल मास्टर्स के दूसरे दौर में
मांट्रियल। 19 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन रोजर फेडरर और स्पेन के रफेल नडाल एटीपी मांट्रियल मास्टर्स के दूसरे दौर में पहुंच गए।
इस सप्ताह अपना 36वां जन्मदिन मनाने वाले फेडरर ने कनाडा के पीटर पोलांस्की को 6-2, 6-1 से हराया, वहीं 16वीं वरीयता प्राप्त नडाल ने क्रोएशिया के युवा बोरना कोरिच को 6-1, 6-2 से मात दी।
फेडरर का सामना तीसरे दौर में स्पेन के डेविड फेरर से हो सकता है जिन्होंने 15वीं वरीयता प्राप्त जैक सोक को 7-6, 3-6, 6-1 से हराया। फ्रांस के गाएल मोंफिल्स ने जापान के 5वीं वरीयता प्राप्त केइ निशिकोरि को 6-7, 7-5, 7-6 से शिकस्त दी। (भाषा)