• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. PV Sindhu, Indian Badminton Star
Written By
Last Modified: सोमवार, 3 अप्रैल 2017 (19:44 IST)

पीवी सिंधु अब 'ऑलराउंडर' बन गईं : दिनेश खन्ना

पीवी सिंधु अब 'ऑलराउंडर' बन गईं : दिनेश खन्ना - PV Sindhu, Indian Badminton Star
नई दिल्ली। भारत के पहले एशियाई चैंपियन दिनेश खन्ना ने कहा है कि रियो ओलंपिक से पहले और बाद की पीवी सिंधु में गजब का अंतर आ चुका है और अब वे बैडमिंटन की ऑलराउंडर बन गई हैं। 
 
दिनेश खन्ना ने सोमवार को यहां त्यागराज स्टेडियम में पीएनबी मैटलाइफ जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप के तीसरे सत्र की घोषणा के अवसर पर कहा कि रियो ओलंपिक से पहले की और इन खेलों के बाद की सिंधु बिलकुल अलग-अलग हो चुकी हैं। ओलंपिक से पहले सिंधु ज्यादातर आक्रामक खेलती थीं और रैली में उलझ जाती थीं, लेकिन ओलंपिक में रजत पदक जीतने के बाद वे ऑलराउंडर बन गई हैं।
 
एशियाई चैंपियनशिप में खिताब जीतने वाले पहले भारतीय और ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप के सेमीफाइनल तक पहुंचे दिनेश ने कहा कि सिंधु अब रैली में पहले से बेहतर खेलती हैं। वे अपने डिफेंस में निपुण हो चुकी हैं और उनका अटैक तो पहले से ही जबरदस्त था और उनके स्मैश में ज्यादा ताकत आ गई है। उनके पैरों में गजब की ताकत है जिससे उनका कोर्ट मूवमेंट काफी बेहतर हो गया है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
लिएंडर पेस की रैंकिंग में सुधार, सानिया मिर्जा 7वें नंबर पर बरकरार