• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. PV Sindhu, Deputy Collector
Written By
Last Modified: बुधवार, 9 अगस्त 2017 (23:28 IST)

पीवी सिंधू बनीं आंध्रप्रदेश सरकार में डिप्टी कलेक्टर

PV Sindhu
अमरावती। दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू बुधवार को आंध्र प्रदेश सरकार से डिप्टी कलेक्टर के रूप में जुड़ गई। ट्रेनिंग के लिए सिंधू को कृष्णा जिले में नियुक्त किया गया है।
 
सिंधू को 27 जुलाई को नियुक्ति पत्र दिया गया था और उन्होंने यहां आज भूमि प्रशासन के मुख्य आयुक्त अनिल चंद्र पुनेथा के अंतर्गत पद स्वीकार किया और ग्रुप ए अधिकारी के रूप में नई भूमिका शुरू की।
 
ट्रेनिंग के लिए सिंधू को कृष्णा जिले में नियुक्त किया गया है। सिंधू शाम को जिलाधिकारी बी लक्ष्मी कंथम से मिली और नौकरी के लिए पेश हुईं।
  
इस बीच आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सरकार सिंधू को दो साल के ट्रेनिंग कार्यकाल से छूट दे सकती है, क्योंकि वह खिलाड़ी के रूप में अपने करियर पर ध्यान देना चाहती हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
अभिनव मुकुंद बोले, गोरा रंग ही 'लवली' या 'हैंडसम' नहीं होता...