मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. PV Sindhu Biopic Badminton Star
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 16 जुलाई 2017 (20:30 IST)

पीवी सिंधु अब बड़े पर्दे पर बिखेरेंगी जलवा

पीवी सिंधु अब बड़े पर्दे पर बिखेरेंगी जलवा - PV Sindhu Biopic Badminton Star
नई दिल्ली। प्रख्यात बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधु अपनी आने वाली बायोपिक में एक संक्षिप्त भूमिका निभाती नजर आएंगी। फिल्म के निर्माता और अभिनेता सोनू सूद ने यहां आइफा अवॉर्ड से इतर सिंधु की संक्षिप्त भूमिका के बारे में पुष्टि की।
 
ऐसी खबरें थीं कि दीपिका पादुकोण इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभा सकती हैं लेकिन सूद ने कहा कि कलाकारों के नाम को अंतिम रूप नहीं दिया गया है। सिंधु की भूमिका के बारे में पूछे जाने पर सोनू ने कहा, ‘हां, वह निश्चित रूप से इस फिल्म का हिस्सा होंगी।’
 
उन्होंने कहा, ‘हम उन सभी कलाकारों से संपर्क करेंगे जिनके बारे में हमें लगेगा कि वह इस फिल्म का हिस्सा बनने के योग्य हैं। हमने अहम अभिनेत्रियों में से अब तक किसी को साइन नहीं किया है लेकिन हम पटकथा को खत्म करने के अंतिम चरण में हैं।’ (भाषा)
ये भी पढ़ें
सिकंदर रजा की बेजोड़ पारी से जिम्बाब्वे मजबूत स्थिति में