गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. PV Sindhu, badminton Premier League
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 30 दिसंबर 2016 (21:06 IST)

11 अंकों के प्रारूप को लेकर मारिन, सिंधु उत्साहित

11 अंकों के प्रारूप को लेकर मारिन, सिंधु उत्साहित - PV Sindhu, badminton Premier League
हैदराबाद। विश्व की चोटी की महिला शटलर कारोलिना मारिन और भारतीय स्टार पीवी सिंधु प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) में रविवार को हैदराबाद हंटर्स और चेन्नई स्मैशर्स के बीच होने वाले मुकाबले में जब आमने सामने होंगी तो फिर दर्शकों को रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा। 
वर्तमान में विश्व की नंबर दो खिलाड़ी मारिन और छठी रैंकिंग की सिंधु पीबीएल में मुकाबले को लेकर उत्साहित हैं। हैदराबाद हंटर्स की तरफ से खेल रही मारिन ने पत्रकारों से कहा, ‘मैं भारत आकर उत्साहित हूं। मैं यहां घरेलू दर्शकों के लिए खेल रही हूं। मुझे उम्मीद है कि अधिक से अधिक प्रशंसक आकर हैदराबाद हंटर्स का समर्थन करेंगे। मैं अपना सर्वश्रेष्ठ करने का प्रयास करूंगी। सिंधु के खिलाफ मैच रोमांचक होगा। इस बार स्कोर काफी भिन्न होगा। इस स्कोर प्रारूप में मैं पहली बार खेल रही हूं। इसलिए प्रत्येक अंक काफी महत्वपूर्ण होगा। मैं यहां जीत दर्ज करने में कोई कसर नहीं छोड़ूंगी।’ 
 
सिंधु ने कहा कि 11 अंक के प्रारूप में हर किसी को प्रत्एक अंक के लिए सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा, ‘मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करूंगी। वह (मारिन) हैदराबाद हंटर्स का हिस्सा है। दर्शक बड़ी संख्या में मौजूद रहेंगे। स्कोरिंग प्रणाली पूरी तरह से भिन्न होगी। यह 11 अंक का प्रारूप है। हमें शुरुआती अंक से ही सतर्क रहना होगा। ’ 
 
सिंधु ने कहा, ‘11 अंक के गेम प्रारूप में सोचने के लिए ज्यादा समय नहीं होगा। इसलिए हर अंक महत्वपूर्ण होगा। हर टीम समान रूप से मजबूत है। इसलिए यह इस पर निर्भर करेगा कि उस दिन कौन अच्छा प्रदर्शन करता है।’ मारिन और सिंधु रियो ओलंपिक के फाइनल में भिड़ी थी जहां स्पेनिश खिलाड़ी ने स्वर्ण जीता था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
सरकार ने आईओए को निलंबित किया