शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. PV Sindhu, Asian Badminton, Quarter Finals
Written By
Last Modified: गुरुवार, 27 अप्रैल 2017 (18:25 IST)

पीवी सिंधू ने एशियन बैडमिंटन में तहलका मचाया

पीवी सिंधू ने एशियन बैडमिंटन में तहलका मचाया - PV Sindhu, Asian Badminton,  Quarter Finals
वुहान। इंडिया ओपन चैंपियन भारत की पीवी सिंधू ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए जापान की अया ओहोरी को गुरूवार को लगातार गेमों में 21-14  21-15 से हराकर एशियाई बैडमिंटन चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली जबकि पुरुष वर्ग में अजय जयराम बाहर हो गए।        
नी खिलाड़ी से अपना मुकाबला 40 मिनट में जीता। सिंधू को अब सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए आठवीं सीड चीन की ही बिंगजियाओ की चुनौती से जूझना होगा। 
        
विश्व रैंकिंग में तीसरे नंबर की भारतीय खिलाड़ी का सातवें नंबर की बिंगजियाओ के खिलाफ करियर रिकार्ड 3-4 का है। दोनों के बीच आखिरी मुकाबला गत वर्ष चाइना ओपन में हुआ था, जिसमें सिंधू ने लगातार गेमों में जीत हासिल की थी। सिंधू पिछले सप्ताह सिंगापुर ओपन के क्वार्टर फाइनल तक पहुंची थी लेकिन अब यहां उनके पास सेमीफाइनल में जाने का अच्छा मौका है।
        
इस बीच पुरुष एकल में जयराम को चीनी ताइपे के सू जेन हाओ ने 35 मिनट में 21-19  21-10 से पीटकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। विश्व रैंकिंग में 13वें नंबर के भारतीय खिलाड़ी 32वें नंबर के जेन हाओ के खिलाफ इससे पहले 1-1 का रिकार्ड था जो अब 1-2 हो गया है।
 
सिंधू को जापानी खिलाड़ी के खिलाफ अपना मुकाबला जीतने में कोई परेशानी नहीं हुई। सिंधू ने 0-3 से पिछड़ने के बाद लगातार छह अंक लेकर 6-3 की बढ़त बना ली। ओहोरी ने फिर 7-7 से स्कोर बराबर किया लेकिन सिंधू ने चार अंक लेकर 11-7 की बढ़त बनाई और फिर अपनी बढ़त 13-9 और 18-10 से मजबूत करते हुए पहला गेम 21-14 पर समाप्त कर दिया।
             
दूसरे गेम में ओहोरी ने 4-0 की बढ़त बनाई लेकिन सिंधू ने लगातार पांच अंक लेकर 7-4 की बढ़त बनाई। दोनों के बीच स्कोर 8-8 से बराबर हुआ। इसके बाद सिंधू ने 12-11 के स्कोर पर लगातार छह अंक लेकर स्कोर 18-11 पहुंचाया और गेम 21-15 से जीतकर मैच समाप्त कर दिया।
                
जयराम ने पहले गेम में जेन हाओ के खिलाफ कड़ा संघर्ष किया और एक समय स्कोर 19-20 पहुंचा दिया। लेकिन पहला गेम 19-21 से हारने के बाद जयराम ने जैसे हथियार डाल दिए और दूसरे गेम में ताइपे के खिलाड़ी ने 13-10 के स्कोर पर लगातार आठ अंक लेकर गेम 21-10 से जीतते हुए मैच अपने नाम कर लिया। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
स्थिति सुधारने के लिए लड़ेंगे पंजाब और हैदराबाद