मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. PV Sindhu, Asian Badminton Championship
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 28 अप्रैल 2017 (21:06 IST)

मौके गंवाकर सिंधू बाहर, भारतीय चुनौती समाप्त

मौके गंवाकर सिंधू बाहर, भारतीय चुनौती समाप्त - PV Sindhu, Asian Badminton Championship
वुहान। भारत की पीवी सिंधू चीन की ही बिंगजियाओ के खिलाफ पहला गेम जीतने और निर्णायक गेम में मौके होने के बावजूद इन्हें गंवाकर एशियाई बैडमिंटन चैंपियनशिप से शुक्रवार को बाहर हो गईं और इसके साथ ही टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती भी समाप्त हो गई।
        
चौथी वरीयता प्राप्त सिंधू को आठवीं सीड बिंगजियाओ ने एक घंटे 17 मिनट तक चले मैराथन मुकाबले में 15-21, 21-14, 24-22 से हराकर महिला एकल के सेमीफाइनल में स्थान बना लिया। विश्व रैंकिंग में तीसरे नंबर की सिंधू के खिलाफ यह मैच जीतकर सातवें नंबर की बिंगजियाओ ने दोनों के बीच करियर रिकॉर्ड 4-4 कर लिया है।
         
टूर्नामेंट में एकमात्र भारतीय खिलाड़ी बचीं सिंधू के पास निर्णायक गेम में 22-21 के स्कोर पर मैच जीतने का अच्छा मौका था, लेकिन चीनी खिलाड़ी ने लगातार तीन अंक लेकर 24-22 से गेम और मैच समाप्त कर दिया।
 
रियो ओलंपिक की रजत विजेता सिंधू के लिए अप्रैल का महीना काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा। उन्होंने इस महीने के शुरू में विश्व और ओलंपिक चैंपियन स्पेन की कैरोलिना मारिन को लगातार गेमों में हराकर पहली बार इंडिया ओपन सुपर सीरीज का खिताब जीता था, लेकिन इसके बाद अगले टूर्नामेंट मलेशिया ओपन में वह पहले ही दौर में बाहर हो गईं।
       
सिंधू इसके बाद सिंगापुर ओपन के क्वार्टरफाइनल में हारीं और अब एशियाई चैंपियनशिप के क्वार्टरफाइनल में भी उनकी चुनौती टूट गई। इस तरह एक महीने में चार बड़े टूर्नामेंटों में उन्होंने एक खिताब जीता और दो टूर्नामेंटों में क्वार्टरफाइनल तक का सफर तय किया।
        
भारतीय खिलाड़ी ने पहले गेम में अपना दबदबा बनाते हुए लगातार छह अंक लेकर 11-5 की बढ़त बनाई और फिर इस बढ़त को 15-9 पहुंचा दिया। उन्होंने आसानी से यह गेम 21-15 पर समाप्त कर दिया। जब लग रहा था कि सिंधू इस मुकाबले को आराम से जीत जाएंगी कि तभी चीनी खिलाड़ी ने वापसी का जबरदस्त जज्बा दिखाया।
         
बिंगजियाओ ने दूसरे गेम में लगातार तीन अंक लेकर अच्छी शुरुआत की और फिर अपनी बढ़त को बराबर बनाए रखा। इस गेम में उन्होंने सिंधू को एक बार भी बराबरी पर नहीं आने दिया और 21-14 से दूसरा गेम जीत लिया।                 
निर्णायक गेम में चीनी खिलाड़ी ने तूफानी शुरुआत करते हुए 8-1 की बढ़त बना ली। सिंधू ने वापसी करते हुए बिंगजियाओ को 12-12 की बराबरी पर जा पकड़ा। बिंगजियाओ ने फिर स्कोर 14-12 किया। सिंधू ने 15-14 और 16-15 की बढ़त बनाई।
         
मुकाबला लगातार कांटे का होता जा रहा था और बिंगजियाओ ने लगातार चार अंक लेकर 19-16 की बढ़त बना दी। सिंधू ने स्कोर 19-19 से बराबर किया। बिंगजियाओ के पास दो बार 20-19 और 21-20 के स्कोर पर मैच अंक थे, लेकिन सिंधू ने दोनों मैच अंक बचा लिए और लगातार दो अंक लेकर 22-21 से आगे हो गईं। 
         
यही वह मौका था जब सिंधू मैच समाप्त कर सकती थीं लेकिन चीनी खिलाड़ी ने लगातार तीन अंक लेकर मैच का निपटारा कर दिया। बिंगजियाओ का अब सेमीफाइनल में दूसरी वरीयता प्राप्त जापान की अकाने यामागुची से मुकाबला होगा। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
IPL 10 : पुणे के पास स्थिति मजबूत करने का मौका