• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. PV Sindhu
Written By
Last Modified: मुंबई , सोमवार, 3 अप्रैल 2017 (12:20 IST)

बच्चन, शाहरुख ने भारत को गौरवान्वित करने के लिए पीवी सिंधु को दिया धन्यवाद

बच्चन, शाहरुख ने भारत को गौरवान्वित करने के लिए पीवी सिंधु को दिया धन्यवाद - PV Sindhu
महानायक अमिताभ बच्चन और सुपरस्टार शाहरुख खान ने इंडिया ओपन सुपर सीरीज की चैंपियन पीवी सिंधु को उनकी जीत पर बधाई दी और अपने देश को गौरवान्वित करने के लिए उनका धन्यवाद किया।
 
बॉलीवुड सितारों ने सिंधु की सफलता पर ट्विटर पर अपनी खुशी व्यक्त की। रियो ओलंपिक में कैरोलिना मारिन से हारने वाली सिंधु ने इस मुकाबले में उन्हें 21-19 और 21-16 से हराया।
 
बच्चन ने ट्वीट किया, 'पीवी सिंधु ने इंडिया ओपन सुपर सीरीज का खिताब जीत लिया है..बहुत-बहुत धन्यवाद, ओलंपिक में हारने के बाद प्यारा सा बदला...लेकिन यह अधिक विश्वसनीय है।' शाहरुख ने लिखा, 'पीवी सिंधु, इंडिया ओपन सुपर सीरिज का खिताब जीत गई हैं। बधाई और हमें गौरवान्वित करने के लिए धन्यवाद।' (भाषा)
ये भी पढ़ें
सानिया-स्ट्रायकोवा मियामी ओपन फाइनल में हारीं