• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Professional boxing
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 19 अक्टूबर 2016 (14:26 IST)

भारतीय मुक्केबाजी परिषद डब्ल्यूबीओ में शामिल

Professional boxing
नई दिल्ली। भारत में पेशेवर मुक्केबाजों की लाइसेंसिंग संस्था भारतीय मुक्केबाजी परिषद को विश्व मुक्केबाजी संगठन ने शामिल कर दिया गया है।
 
प्यूर्तोरिका में हुए डब्ल्यूबीओ के वाषिर्क सम्मेलन में भारत को इस संस्था में शामिल करने के साथ उसे मतदान का अधिकार भी दिया गया है।
 
आईबीसी के अध्यक्ष ब्रिगेडियर पीके मुरलीधरन राजा ने उस बैठक में हिस्सा लिया जिसमें भारतीय संस्था का डब्ल्यूबीओ के संस्थापक चेयरमैन लुई बातिस्ता सलास ने स्वागत किया।
 
राजा ने कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि भारतीय मुक्केबाजी परिषद का डब्ल्यूबीओ में औपचारिक स्वागत किया गया। इससे भारतीय मुक्केबाजों का डब्ल्यूबीओ प्रतियोगिताओं में भाग लेने का रास्ता साफ होगा तथा वे डब्ल्यूबीओ एशिया पैसेफिक और डब्ल्यूबीओ विश्व खिताब के लिका प्रतिस्पर्धा करने के योग्य होंगे। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
महिला फुटबॉलर पूनम चौहान की डेंगूू से मौत