मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Pro Kabadi League Haryana Steelers
Written By
Last Modified: शनिवार, 20 मई 2017 (19:17 IST)

हरियाणा स्टीलर्स होगी जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स की प्रो कबड्डी टीम

Pro Kabadi League
मुंबई। प्रो कबड्डी लीग के 2017 सत्र के लिए फ्रेंचाइजी हासिल करने वाले जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स ने घोषणा की कि उनकी टीम हरियाणा स्टीलर्स कहलाएगी। हरियाणा से खेलने वाली यह टीम उन चार नई टीमों (अन्य टीमें गुजरात, उत्तरप्रदेश और तमिलनाडु हैं) में शामिल हैं जो इस साल प्रो कबड्डी लीग से जुड़ी हैं।
 
अब कुल मिलाकर 12 टीमें होंगी। पिछले साल दो बार की जगह इस बाद टूर्नामेंट जुलाई में शुरू होगा और अक्टूबर तक चलेगा। जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स ने साथ ही रणबीरसिंह खोकर को कोच बनाने की भी पुष्टि की है। हरियाणा के रहने वाले खोकर राष्ट्रीय स्तर के पूर्व कबड्डी खिलाड़ी हैं और उन्हें कोचिंग का 35 साल का अनुभव है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
दक्षिण एशियाई टेबल टेनिस में भारत की 'क्लीन स्वीप'