प्रो कबड्डी लीग में मिलेगी करोड़ों की इनामी राशि
मुंबई। देश में कबड्डी की बढ़ती लोकप्रियता का असर अब दिखने लगा है, जहां 28 जुलाई से शुरू होने जा रही प्रो कबड्डी लीग के पांचवें संस्करण के लिए इस बार इनामी राशि में बंपर बढ़ोतरी की गई है, जो पिछले सत्र के दो करोड़ की तुलना में अब 8 करोड़ रुपए हो गई है।
कबड्डी लीग के चौथे संस्करण में जहां टूर्नामेंट की इनामी राशि दो करोड़ रुपए थी, उसमें इस वर्ष पांचवें सत्र के लिए सीधे छ: करोड़ रुपए बढ़ाते हुए आठ करोड़ रुपए कर दिया गया है। लीग का पांचवां संस्करण 28 जुलाई से हैदराबाद में शुरू होगा। चीनी मोबाइल कंपनी वीवो कबड्डी लीग की मुख्य प्रायोजक है जिसने गत मई में ही अगले पांच वर्षों के लिए लीग के साथ करार किया है जो करीब 300 करोड़ रुपए का है।
कबड्डी लीग में इस बार 12 टीमें उतरेंगी जो 138 मैच खेलेंगी। विजेता टीम को तीन करोड़ रुपए की इनामी राशि मिलेगी जबकि उपविजेता टीम को 1 करोड़ 80 लाख रुपए का इनाम मिलेगा, वहीं तीसरे पायदान पर रहने वाली टीम को एक करोड़ 20 लाख रुपए का इनाम मिलेगा। चौथे पायदान पर रहने वाली टीम को 80 लाख रुपए जबकि पांचवें और छठे पायदान की टीमों को 35-35 लाख रुपए का इनाम मिलेगा।
लीग के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के इनाम में भी इस बार इजाफा किया गया है जिसे अब 15 लाख रुपए कर दिया गया है। गत सत्र यह इनाम अनूप कुमार और मंजीत चिल्लर को दिया गया था। अन्य व्यक्तिगत पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ रेडर को 10 लाख रुपए, सर्वश्रेष्ठ डिफेंडर को 10 लाख और सर्वश्रेष्ठ युवा खिलाड़ी को 8 लाख रुपए का इनाम मिलेगा। सर्वश्रेष्ठ महिला और पुरुष रेफरी को साढ़े तीन लाख रुपए के व्यक्तिगत नकद पुरस्कार मिलेंगे। (भाषा)