शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Pro Kabaddi League, 7th season, Haryana, Bengaluru
Written By
Last Modified: सोमवार, 12 अगस्त 2019 (06:59 IST)

प्रो कबड्डी लीग के 7वें सीजन में हरियाणा ने बेंगलुरु को दी मात

प्रो कबड्डी लीग के 7वें सीजन में हरियाणा ने बेंगलुरु को दी मात - Pro Kabaddi League, 7th season, Haryana, Bengaluru
अहमदाबाद। हरियाणा स्टीलर्स ने प्रो कबड्डी लीग के 7वें सीजन के अपने 6 मैच में रविवार को यहां एका एरेना में मौजूदा चैंपियन बेंगलुरु बुल्स को 33-30 से हरा दिया।

हरियाणा ने अपने पिछले 3 बार की चैंपियन पटना पाइरेट्स को 35-26 से करारी शिकस्त दी थी और अब उसने मौजूदा चैंपियन को 3 अंकों के अंतर से हरा दिया।हरियाणा की यह लगातार दूसरी और कुल तीसरी जीत है और वह 16 अंकों के साथ तालिका में नौंवें स्थान पर पहुंच गई है।

बेंगलुरु की छह मैचों में यह दूसरी हार है और वह 21 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। बेंगलुरु ने अपने पिछले मुकाबले में तेलुगू टाइटंस को 47-26 से शिकस्त दी थी लेकिन हरियाणा से उसे हार का सामना करना पड़ा। 
 
हरियाणा के स्टार रेडर विकास कंडोला ने 21 रेड में 11 अंक बटोरे और टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। विकास काले ने डिफेंस में मजबूती दिखाते हुए नौ टैकल में 6 अंक जुटाए। हरियाणा ने रेड से 18 और डिफेंस से 12 अंक जुटाए।

बेंगलुरु की तरफ से रोहित कुमार ने 17 रेड में 10 अंक जुटाए। बेंगलुरु ने रेड से 17 और डिफेंस से नौ अंक जुटाए। दोनों टीमों के बीच डिफेंस में 3 अंकों का फासला ही मैच में सारा अंतर पैदा कर गया।
ये भी पढ़ें
भारतीय महिला कुश्ती में विनेश और सरिता को रजत, साक्षी को कांस्य