• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Pro. Kabaddi League
Written By
Last Modified: मंगलवार, 23 मई 2017 (20:03 IST)

प्रो. कबड्‍डी में इंदौरी तड़का, महेश और भवानी दिखाएंगे जलवे

प्रो. कबड्‍डी में इंदौरी तड़का, महेश और भवानी दिखाएंगे जलवे - Pro. Kabaddi League
महेश गौड़ और भवानी सिंह 
इंदौर। देश की चर्चित प्रो कबड्डी चैम्पियनशिप में इस वर्ष विक्रम स्पोर्ट्स क्लब के महेश गौड़ तथा भवानीसिंह राजपूत भी अपने जलवे दिखाएंगे। महेश को उ.प्र. की टीम ने तथा भवानी सिंह को सचिन तेन्दुलकर की चेन्नई टीम ने अनुबंधित किया है। 
 
विक्रम स्पोर्ट्स क्लब के सचिव रामप्रकाश गौतम ने बताया कि महेश को उत्तरप्रदेश की टीम में 15 लाख रुपए की राशि के साथ अनुबंधित किया है। महेश पिछले 4 सत्रों से प्रो कबड्डी में अपना दम-खम दिखा रहे हैं। इसके पूर्व वह 3 सत्र में बंगाल की टीम से तथा 1 सत्र में पटना की टीम से भी खेल चुके हैं। 
 
गौतम ने बताया कि हाल ही में शहर में सम्पन्न हुए फेडरेशन कप में भी वह मध्यप्रदेश कबड्‍डी टीम के कप्तान थे तथा प्रदेश व देश के श्रेष्ठ खिलाड़ियों में से उन्हें माना जाता है। महेश ने कहा कि प्रो कबड्डी के इस सत्र में भी वह दमदार प्रदर्शन करना चाहते हैं और मेरी कड़ी मेहनत का फल मुझे लगतार मिल रहा है। मुझे खुशी है कि प्रदेश के खिलाड़ी भी प्रो कबड्डी में अपना स्थान बना रहे हैं। 
 
गौतम के अनुसार इस सत्र में भवानीसिंह राजपूत को सचिन तेन्दुलकर की चेन्नई टीम में मौका मिला है। इस युवा खिलाड़ी को 6 लाख में अनुबंधित किया गया है। भवानी सिंह बताते हैं कि जब से मैं विक्रम स्पोर्ट्स से जुड़ा हूँ, यहाँ के प्रशिक्षण से मेरे खेल में सुधार आया है और मुझे काफी कुछ सीखने को मिला। प्रो कबड्डी के ट्रॉयल्स में काफी कड़ी प्रतिस्पर्धा थी और मुझे खुशी है कि मैं ट्रॉयल्स के दौरान सफल रहा। अब मुझे और बेहतर प्रदर्शन करना है। 
 
प्रो कबड्डी में चुने जाने पर महेश व भवानीसिंह को  म.प्र. कबड्डी एसोसिएशन के संरक्षक महेश जोशी, महासचिव श्रीकृष्ण लक्कड़, विधायक उषा ठाकुर,  विक्रम स्पोर्ट्स के राजू चौहान, एल.एल. बागोरा, मुकेश करवरिया, सुनील ठाकुर, लक्ष्मण गीते व मन्नालाल बिन्दोरिया ने इंदौर का नाम रौशन करने की शुभकामनाएं दी हैं। 
ये भी पढ़ें
भारत ने पांच स्वर्ण सहित 14 पदक जीते