शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. wrestler Narsingh Yadav, wrestler Praveen Rana
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , बुधवार, 27 जुलाई 2016 (19:51 IST)

सुशील को झटका, नरसिंह की जगह रियो जाएंगे प्रवीण राणा

सुशील को झटका, नरसिंह की जगह रियो जाएंगे प्रवीण राणा - wrestler Narsingh Yadav, wrestler Praveen Rana
नई दिल्ली। भारतीय पहलवान नरसिंह यादव के डोप टेस्ट में फंसने के बाद ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में 5 अगस्त से होने वाले ओलंपिक खेलों में उनकी जगह प्रवीण राणा को भेजा जा सकता है।
भारतीय दल को नरसिंह यादव के डोप टेस्ट में फंसने की वजह से बड़ा झटका लगा है। नरसिंह बुधवार को राष्ट्रीय डोपिंगरोधी एजेंसी नाडा की अनुशासन समिति के सामने पेश होंगे। गत वर्ष वर्ल्ड चैंपियनशिप में पदक जीतने के साथ ओलंपिक कोटा हासिल करने वाले नरसिंह को भारतीय ओलंपिक संघ ने अस्थायी तौर पर निलंबित कर दिया है।
 
यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) ने एक बयान जारी कर कहा कि लॉस वेगास में 2015 वर्ल्ड चैंपियनशिप में देश को ओलंपिक कोटा दिलाने वाले नरसिंह यादव को भारतीय ओलंपिक संघ ने अस्थायी तौर पर निलंबित कर दिया है और उन पर रियो ओलंपिक खेलों में भाग लेने से रोक लगा दी गई है।
 
बयान में कहा गया है कि यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने आईओए को गत सप्ताह ही इस बात की जानकारी दी थी कि नरसिंह के डोप टेस्ट में फंसने के बाद उनकी जगह किसी और पहलवान को रियो में भेजने की अनुमति दी जानी चाहिए अथवा इस वजन वर्ग में अन्य कोई भी पहलवान भारत का प्रतिनिधित्व नहीं करे।
 
आईओए ने यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग को नरसिंह की जगह किसी अन्य पहलवान को रियो भेजने की अनुमति दी थी। हालांकि प्रवीण का रियो जाना तभी संभव हो पाएगा, जब नरसिंह खुद को बेगुनाह साबित नहीं कर पाएंगे।
 
आशंका जताई जा रही है कि प्रतिबंधित दवाएं लेने के आरोपी नरसिंह का पत्ता कट सकता है। हालांकि उनके पास खुद को बेगुनाह साबित करने का अंतिम मौका है, जब वे अनुशासन समिति के सामने पेश होंगे।
 
नाडा की जांच में नरसिंह के 'ए' और 'बी' दोनों नमूनों में प्रतिबंधित मेथेंडाइनोन नाम का स्टेराइड पाया गया था। नरसिंह ने खुद को बेगुनाह बताते हुए आरोप लगाया था कि उनके खाने में किसी ने साजिश के तहत यह स्टेराइड मिला दिया था। (वार्ता)