रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Payas Jain, Diya Chitale, Table Tennis Championship
Written By
Last Updated : शनिवार, 24 जून 2017 (23:53 IST)

राष्ट्रीय रैंकिंग टूर्नामेंट में पायस और दीया को खिताब

राष्ट्रीय रैंकिंग टूर्नामेंट में पायस और दीया को खिताब - Payas Jain, Diya Chitale, Table Tennis Championship
इंदौर। राष्ट्रीय रैंकिंग सेंट्रल जोन टेबल टेनिस चैम्पियनशिप में यहां सब जूनियर बालक वर्ग में दिल्ली के पायस जैन और सब जूनियर बालिका वर्ग में महाराष्ट्र की दीया चितले ने एकल खिताब जीत लिया। सब जूनियर बालक वर्ग के फाइनल में पायस ने जेहो एच. (पीएसपीबी) को 8-11, 11-7, 23-21, 11-9, 11-8 से पराजित कर खिताब अपने नाम किया। दिया (महाराष्ट्र) ने सब जूनियर बालिका वर्ग के फाइनल में मुनमुन कुंडु (पश्चिम बंगाल) को 6-11, 11-8, 11-2, 11-4, 11-9 से मात दी।
 
कैडेट बालक वर्ग में प्रेयेश राज (तमिलनाडु) ने शांतेश माप्सेकर (गोवा) को 11-9, 11-9, 11-9, 11-7 से पराजित कर खिताब जीता। सुहाना सैनी (हरियाणा) ने कैडेट बालिका वर्ग के संघर्षपूर्ण खिताबी मुकाबले में प्रिथा वर्तिकर (महाराष्ट्र) को 9-11, 12-10, 11-8, 6-11, 11-5, 6-11, 11-6 से मुकाबले में पराजित कर खिताब जीत लिया।
 
इन विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को भारतीय टेबल टेनिस महासंघ (टीटीएफआई) के महासचिव एमपी सिंह, मध्यप्रदेश टेबल टेनिस संगठन के आजीवन अध्यक्ष अभय छजलानी, अर्जुन अवॉर्डी कमलेश मेहता के आतिथ्य में पुरस्कृत किया गया।
ये भी पढ़ें
श्रीनिवासन मामले में सीओए नहीं करेगा फैसला : विनोद राय