• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Parupalli Kashyap, Korea Masters Grand Prix Gold badminton tournament
Written By
Last Modified: मंगलवार, 6 दिसंबर 2016 (16:24 IST)

पारूपल्ली कश्यप 'कोरिया मास्टर्स' के दूसरे दौर में

Parupalli Kashyap
जेजू (कोरिया)। भारत के पारूपल्ली कश्यप ने यहां 120000 डॉलर इनामी कोरिया मास्टर्स ग्रां प्री गोल्ड बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष एकल के दूसरे दौर में जगह बनाई। 
राष्ट्रमंडल खेलों के चैम्पियन कश्यप ने अपने प्रतिद्वंद्वी कांग मिन वू के टूर्नामेंट से हटने पर अगले दौर में प्रवेश किया। दूसरे दौर में कश्यप चौथे वरीय कोरिया के वांग जू वेई से भिड़ेंगे। 
 
ओलंपिक से पहले कश्यप को कई चोटों का सामना करना पड़ा था जिसके कारण वे रियो खेलों के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाए थे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
ऑस्ट्रेलिया ने जीती चैपल-हैडली ट्रॉफी