गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Parle Indo International Premier Kabaddi League
Written By
Last Modified: रविवार, 19 मई 2019 (21:35 IST)

इंटरनेशनल प्रीमियर कबड्डी लीग में दिल्ली ने लगाई जीत की हैट्रिक

इंटरनेशनल प्रीमियर कबड्डी लीग में दिल्ली ने लगाई जीत की हैट्रिक - Parle Indo International Premier Kabaddi League
पुणे। पहले 2 क्वार्टरों में पिछड़ने के बाद आखिरी 2 क्वार्टरों में शानदार वापसी करते हुए दिलेर दिल्ली की टीम ने बालेवाड़ी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले गए पारले इंडो इंटरनेशनल प्रीमियर कबड्डी लीग (आईपीकेएल) के पहले संस्करण के ग्रुप मुकाबले में तेलुगु बुल्स को 40-31 के अंतर से हरा दिया।
 
दिल्ली की 3 मैचों में यह लगातार तीसरी जीत है जबकि तेलुगु को 3 मैचों में लागातार तीसरी हार मिली है। 
लीग के इस 11वें मुकाबले की शुरुआत में दोनों टीमें 3-3 से बराबरी पर थीं और फिर तेलुगु ने यहां से बढ़त लेते हुए पहले तो 7-4 की बढ़त बनाई और फिर दिल्ली को ऑलआउट करके 13-7 से पहला क्वार्टर अपने नाम कर लिया।
 
दूसरे क्वार्टर में दोनों टीमों ने शुरुआती मिनटों में 2-2 अंक बटोरे, हालांकि तेलुगु के पास अभी भी 6 अंकों की बढ़त कायम थी और उसका स्कोर 15-9 था। दूसरा क्वार्टर समाप्त होने से 3 मिनट पहले तक तेलुगु के पास 5 अंकों की बढ़त थी और उसका स्कोर 17-12 का था। सुनील जयपाल ने अपने बेहतरीन रेड से दिल्ली को 2 अंक और दिलाए, इसके बावजूद दिल्ली की टीम तेलुगु के स्कोर की बराबरी नहीं कर पाई और तेलुगु ने दूसरा क्वार्टर भी 4 अंकों की बढ़त के साथ 19-15 से अपने पक्ष में कर लिया।
 
दूसरे क्वार्टर में दिल्ली ने जहां 8 अंक लिए तो वहीं तेलुगु की टीम 6 अंक ही जुटा पाई। मैच के तीसरे क्वार्टर की शुरुआत में ही तेलुगु के पास बोनस अंक लेने का मौका था, लेकिन वह इससे चूक गई। हालांकि टीम ने सुपर टैकल के जरिए 2 अंक लेकर अपनी बढ़त को 22-17 पर पहुंचा दिया।
 
लेकिन दिल्ली ने सुनील जयपाल के बेहतरीन रेड से तेलुगु को ऑलआउट कर दिया और मैच में पहली बार बढ़त बना ली। दिल्ली अब 2 अंकों की बढ़त के साथ 25-23 से आगे थी। दिल्ली यहां से लगातार अंक लेती चली गई और उसने तीसरे क्वार्टर को 29-24 से अपने पक्ष में मोड़ दिया।
 
तीसरे क्वार्टर में दिल्ली ने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन किया और 14 अंक हासिल किए जबकि तेलुगु की टीम मात्र 5 अंक ही ले पाई। चौथे और अंतिम क्वार्टर में नवीन ने 2 अंक और जुटाकर दिल्ली को 31-25 से आगे कर दिया। इसके बाद दिल्ली ने एक बार फिर तेलुगु को ऑलआउट कर अपनी बढ़त को 36-25 तक पहुंचा दिया।
 
मुकाबला समाप्त होने से 5 मिनट पहले तक दिल्ली के पास 10 अंकों की अच्छी बढ़त थी और फिर उसने 9 अंकों के फासले के साथ 40-31 से मैच अपने नाम कर लिया। दिल्ली और तेलुगु ने चौथे क्वार्टर में 11-11 अंक लिए।
ये भी पढ़ें
पारले प्रीमियर कबड्डी लीग में मुंबई-चेन्नई ने खेला सीजन का पहला टाई