• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Pankaj Advani, Asian Snooker Championship, India Pakistan Snooker Championship
Written By
Last Modified: मुंबई , बुधवार, 25 मई 2016 (17:33 IST)

भारत और पाकिस्तान के बीच होगा 'एशियाई स्नूकर' का सेमीफाइनल

Pankaj Advani
मुंबई। पंकज आडवाणी की अगुवाई में भारत ने संयुक्त अरब अमीरात को 3-0 से हराकर अबू धाबी में चल रही एशियाई स्नूकर चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है, जहां उसका मुकाबला चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगा। 
यहां प्राप्त जानकारी के अनुसार आदित्य मेहता ने यूएई के मोहम्मद शेहाब पर 88-15 से जीत दर्ज करके भारत को 1-0 की बढ़त दिलाई। 
 
इसके बाद हाल में एशियाई सिक्स रेड स्नूकर चैंपियन बने आडवाणी ने मोहम्मद अल जोकर को 67-19 से पराजित किया। बाद में इन दोनों खिलाड़ियों ने जोड़ी बनाई और युगल में यूएई की टीम को आसानी से 52-21 से हराया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
क्रिस गेल को भारी पड़ा महिला पत्रकार पर कमेंट, होंगे IPL से बाहर!