मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Paintla Harikrishna Ian Nepomaniacchi
Written By
Last Modified: रविवार, 21 मई 2017 (22:24 IST)

हरिकृष्णा ने नेपोमनियाची को हराया

हरिकृष्णा ने नेपोमनियाची को हराया - Paintla Harikrishna Ian Nepomaniacchi
मॉस्को। भारतीय ग्रैंड मास्टर पेंटला हरिकृष्णा ने जबरदस्त वापसी करते हुए रूसी ग्रैंड मास्टर इयान नेपोमनियाची को यहां फिडे ग्रांप्री शतरंज टूर्नामेंट के आठवें राउंड में पराजित किया। विश्व के 16वें नंबर के खिलाड़ी हरिकृष्णा ने काले मोहरों से खेलते हुए कमजोर शुरुआत की थी और रूसी प्रतिद्वंद्वी ने उन्हें रक्षात्मक खेलने में मजबूर किया लेकिन बाद में नेपोमनियाची की गलतियों का फायदा उठाते हुए हरिकष्णा ने उन पर दबाव बनाया और अंतत: बाजी अपने नाम की।
  
हरिकृष्णा ने मुकाबले के बाद कहा कि यह एक कठिन मुकाबला था। मैंने कमजोर शुरुआत की थी और एक बार खतरा भी पैदा हो गया था लेकिन नेपोमनियाची ने बाद में गलतियां कीं और मुझे वापसी का मौका मिल गया। एक बार खेल पर नियंत्रण होने के बाद मैंने सही चालें चलीं और अब जीत के बाद संतोष व्यक्त कर सकता हूं।
 
टूर्नामेंट में इस दूसरी जीत के साथ हरिकृष्णा तालिका में 12वें स्थान पर आ गए हैं और उनके अब कुल चार अंक हो गए हैं। वे अगले और अंतिम राउंड में अजरबेजान के तैमूर रद्जाबोव से मुकाबला करेंगे। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
साक्षी के बारे में विनेश फोगाट ने दिया यह बयान