• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Paes-Begemann lost ATP final
Written By
Last Modified: विंसटन-सलेम , रविवार, 28 अगस्त 2016 (14:09 IST)

पेस-बेगेमैन एटीपी फाइनल में हारे

Paes
विंसटन-सलेम (अमेरिका)। भारतीय टेनिस स्टार लिएंडर पेस और उनके जर्मनी जोड़ीदार आंद्रे बेगेमैन को रविवार को यहां एटीपी विंसटन-सलेम ओपन के फाइनल में गुलिरेमो गार्सिया लोपेज और हेनरी कोंटिनेन की जोड़ी से पराजय का मुंह देखना पड़ा।
 
स्पेन के गार्सिया लोपेज और फिनलैंड के कोंटिनेन ने 4-6, 7-6 (6), 10-8 से जीत दर्ज की। दोनों पहली बार जोड़ी बना रहे हैं और यह उनका पहला एटीपी विश्व टूर टीम युगल खिताब है। पेस-बेगेमैन की जोड़ी दूसरे सेट में 5 मैच प्वॉइंट गंवाकर दूसरे सेट में हार गई।
 
43 वर्षीय पेस इस साल का पहला एटीपी टूर फाइनल खेल रहे थे। पेस-बेगेमैन की जोड़ी को 150 एमिरेट्स एटीपी युगल रैंकिंग अंक मिलेंगे और दोनों को 18,470 डॉलर की राशि मिलेगी। गार्सिया लोपेज और कोंटिनेन को 250 एमिरेट्स एटीपी युगल रैंकिंग अंक और 35,150 डॉलर मिलेंगे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
सचिन ने सिंधु-साक्षी के साथ ली सेल्फी, बोले...