रैपिड चैंपियनशिप में दूसरे स्थान पर रहे हरिकृष्णा
बील (स्विट्जरलैंड)। भारतीय ग्रैंडमास्टर पी. हरिकृष्णा बील अंतरराष्ट्रीय शतरंज महोत्सव में रैपिड शतरंज चैंपियनशिप में उपविजेता रहे।
8 खिलाड़ियों के इस मुकाबले में हरिकृष्णा के अलावा पूर्व विश्व चैंपियन अनातोली कारपोव, महिला विश्व चैंपियन होउ यिफान, शीर्ष वरीयता प्राप्त डेविड नवारा, अलेक्सांद्र मोरोजेविच, यानिक पेलेटियर, राफेल वागानियान और व्लास्तिमिल होर्ट ने हिस्सा लिया था।
दूसरी वरीयता प्राप्त हरिकृष्णा ने पहले दौर में होर्ट को हराया और दूसरी बाजी ड्रॉ खेलकर सेमीफाइनल में जगह बनाई, जहां उनका सामना स्थानीय खिलाड़ी पेलेटियर से हुआ। भारतीय खिलाड़ी ने स्विस खिलाड़ी को आसानी से हराया लेकिन खिताबी मुकाबले में वे चेक गणराज्य के ग्रैंडमास्टर नवारा से हार गए।
हरिकृष्णा पहली बाजी 37 चाल में गंवा बैठे जबकि दूसरी बाजी ड्रॉ होने से उन्हें उपविजेता रहकर संतोष करना पड़ा। अब विश्व में 20वें नंबर का यह खिलाड़ी ग्रैंडमास्टर टूर्नामेंट में हिस्सा लेगा, जहां पहले दौर में उनका मुकाबला राफेल वागनियान से होगा। (भाषा)