मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Other Sports News, Rio Paralympic, Devendra Janjria
Written By
Last Modified: रियो डि जेनेरियो , गुरुवार, 8 सितम्बर 2016 (20:42 IST)

रियो पैरालंपिक में तिरंगा लेकर शान से बढ़े देवेन्द्र झांझरिया

रियो पैरालंपिक में तिरंगा लेकर शान से बढ़े देवेन्द्र झांझरिया - Other Sports News, Rio Paralympic, Devendra Janjria
रियो डि जेनेरियो। वर्ष 2004 के एथेंस पैरालंपिक में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास बनाने वाले भाला फेंक एथलीट देवेंद्र झांझरिया रियो पैरालंपिक के उद्घाटन समारोह में भारतीय ध्वजवाहक के रूप में शान से तिरंगा लेकर आगे बढ़े। रियो पैरालंपिक में भारत का रिकॉर्ड 19 सदस्यीय दल हिस्सा ले रहा है। भारत ने अगस्त में रियो ओलंपिक खेलों में रिकार्ड 118 सदस्यीय दल उतारा था, जिसने दो पदक जीते थे। 
           
रियो पैरालंपिक की रंगारंग और भव्य शुरुआत हुई। व्हील चेयर एथलीट आरोन व्हील्ज ने उद्घाटन समारोह की शुरुआत में ही अपने शानदार स्टंट से समा बांध दिया। इसके बाद तो आतिशबाजी, सांबा डांस और ब्राजील की संस्कृति तथा दुनिया के 159 देशों के पैराएथलीटों की परेड से माराकाना स्टेडियम जगमगा उठा। 
          
21 अगस्त को रियो ओलंपिक खेलों के सफलतापूर्वक समापन के बाद ब्राजील के रियो डि जनेरो में 2016 के पैरालंपिक खेलों का रंगारंग आगाज हुआ। इस मेगा इवेंट में सांबा डांस आकर्षण का खास केंद्र रहा। माराकाना स्टेडियम में हजारों की तादाद में मौजूद दर्शकों की मौजूदगी में कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से समां बांध दिया।
 
ब्राजीली मंदी का कोई असर पैरालंपिक खेलों के उद्घाटन समारोह में नहीं दिखा। हालांकि इस आयोजन का ब्राजील की मंदी से वजह से उनके ही देश में विरोध हो रहा है। इन खेलों में 159 देशों के कुल 4342 खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। इस बार रियो पैरालंपिक में 23 स्पर्धाएं होंगी।
 
रियो ओलंपिक की तरह इन पैरालंपिक खेलों में भी अंतरराष्ट्रीय शरणार्थियों की टीम भी शिरकत कर रही है। इन खेलों के उद्घाटन समारोह का दुनियाभर के 154 मुल्कों में प्रसारण किया गया। ​अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष थामस बाक उद्घाटन समारोह में मौजूद नहीं थे। उनकी गैरमौजूदगी ने विवादों और तमाम तरह की कयासबाजियों को मौका दिया।
 
पैरालंपिक खेलों के उद्घाटन समारोह से पहलेओलंपिक ज्योति प्रज्ज्वलित की गई। ब्राजील की राजधानी ब्रासीलिया और ब्राजील के ही बेलेन, नटाल, साओ पाउलो तथा जॉइनविले से सफर पूरा कर आई पांच मशालों और पैरालंपिक के उद्भव स्थल ब्रिटेन के स्टोक मांडेविले से सफर पूरा कर लाई गई छठी मशाल के जरिए पैरालंपिक ज्योति को प्रज्जवलित किया गया।
                  
अंतरराष्ट्रीय पैरालंपिक समिति (आईपीसी) के अध्यक्ष फिलिफ क्रावेन ने इस अवसर पर कहा कि खिलाड़ियों के लिए पैरालम्पिक सिर्फ चार साल के अभ्यास का परिणाम भर नहीं है बल्कि खेल के प्रति उनके जीवनपर्यंत लगाव और प्रतिबद्धता का परिणाम है। इस बीच सर्च इंजन गूगल ने रियो पैरालंपिक खेलों को लेकर डूडल बनाया है। गूगल के डूडल में विभिन्न कार्टून तैराकी, व्हीलचेयर रेस, फुटबॉल और ब्लेड रनिंग जैसी प्रतिस्पर्धाओं में शिरकत करते नजर आ रहे हैं। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
पद्म भूषण के लिए पंकज आडवाणी के नाम की सिफारिश