• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Other Sports News, Novak Djokovic, Wimbledon titles, French Open winner
Written By
Last Modified: लंदन , रविवार, 26 जून 2016 (17:56 IST)

नोवाक जोकोविच की निगाहें चौथे विम्बल्डन खिताब पर

नोवाक जोकोविच की निगाहें चौथे विम्बल्डन खिताब पर - Other Sports News, Novak Djokovic, Wimbledon titles, French Open winner
लंदन। फ्रेंच ओपन खिताब जीतकर राहत महसूस कर रहे नोवाक जोकोविच की निगाहें अब यहां लगातार तीसरा विम्बल्डन खिताब जीतने के साथ 47 साल में कैलेंडर ग्रैंडस्लैम हासिल करने वाला पहला खिलाड़ी बनने पर लगी होंगी।
दुनिया के नंबर 1 खिलाड़ी जोकोविच ने 2011, 2014 और 2015 में विम्बल्डन ट्रॉफी अपने नाम की है और इस 29 वर्षीय स्टार को रोकना मुश्किल ही है। 
 
पेरिस में एंडी मरे पर जीत से जोकोविच अपना 12वां मेजर खिताब हासिल करने में सफल रहे जिससे वे राफेल नडाल से 2 और रोजर फेडरर के रिकॉर्ड 17 खिताब से 5 ट्रॉफियां पीछे हैं। लेकिन नडाल कलाई की चोट के कारण इस साल के विम्बल्डन में नहीं खेलेंगे जबकि 7 बार के ऑल इंग्लैंड क्लब चैंपियन फेडरर 4 साल में कोई भी मेजर टूर्नामेंट नहीं जीत सके हैं।
 
दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी मरे 2013 में विम्बल्डन चैंपियन बने थे जिससे वे जोकोविच के लिए एकमात्र गंभीर प्रतिद्वंद्वी होंगे। इस ब्रिटिश स्टार का जोकोविच के खिलाफ करियर रिकॉर्ड 10-24 है।
 
सर्बियाई खिलाड़ी जोकोविच ने मरे के खिलाफ पिछली 15 भिड़ंत में से 13 में जीत दर्ज की है और वे 3 साल पहले विम्बल्डन के फाइनल में हारने के बाद ग्रैंडस्लैम के मुकाबले में उससे पराजित नहीं हुए हैं।
 
जोकोविच के पास अभी सभी चारों मेजर खिताब हैं और वे 1969 में रॉड लावेर के बाद कैलैंडर ग्रैंडस्लैम पूरा करने वाला पहला खिलाड़ी बनने का लक्ष्य बनाए हैं। यह उपलब्धि खेल के इतिहास में सिर्फ 3 बार ही हासिल की गई है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
टेस्ट क्रिकेट में दो डिवीजन और वनडे लीग होगी आईसीसी के एजेंडे में