• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Other sports news, national Santosh Trophy football
Written By
Last Modified: रविवार, 27 नवंबर 2016 (19:48 IST)

संतोष ट्रॉफी की मेजबानी करेगा हिमाचल प्रदेश

Other sports news
शिमला। हिमाचल प्रदेश दिसंबर-जनवरी में होने वाली देश की प्रतिष्ठित संतोष ट्रॉफी फुटबॉल प्रतियोगिता की मेजबानी करेगा। 
 
हिमाचल के मंडी जिले के सुंदरनगर के एमएसएसएम कॉलेज में 27 दिसंबर से 2 जनवरी तक आयोजित होने वाली इस टूर्नामेंट में उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, जम्मू-कश्मीर और मेजबान हिमाचल प्रदेश की टीमें भाग लेंगी। 
 
प्रदेश फुटबॉल संघ के प्रदेशाध्यक्ष अमित पाल सिंह ने बताया कि मंडी जिले के सुंदरनगर के महाराजा लक्ष्मण सेन मेमोरियल कॉलेज में उत्तरी जोन संतोष ट्रॉफी फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। अमित पाल दूसरी बार प्रदेश फुटबॉल संघ के प्रदेशाध्यक्ष चुने गए हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
'नोटबंदी' देशहित में एक ऐतिहासिक कदम : साक्षी मलिक