मंगलवार, 8 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Other Sports News, Maria Sharapova
Written By
Last Modified: मंगलवार, 13 सितम्बर 2016 (18:40 IST)

टेनिस सुंदरी शारापोवा की अपील पर फैसला अक्टूबर में

Other Sports News
लुसाने। खेल पंचाट ने आज कहा कि वह मारिया शारापोवा के दो साल के डोपिंग प्रतिबंध पर की गई अपील पर फैसला अक्टूबर के शुरू में सुनाएगा।
29 वर्षीय रूसी टेनिस खिलाड़ी जनवरी के ऑस्ट्रेलियाई ओपन के दौरान प्रतिबंधित मेलोडोनियम की दोषी पाई गई थीं। इसका मार्च में इसका खुलासा होने के बाद उनकी प्रतिष्ठा को करारा झटका लगा था।
 
खेल पंचाट ने लुसाने के मुख्यालय से बयान में कहा, ‘खेल पंचाट मारिया शारापोवा और अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ के बीच मध्यस्थता प्रक्रिया में अपना फैसला अक्टूबर 2016 के पहले हफ्ते के दौरान जारी करेगा। ’ 
 
वास्तविक फैसला 18 जुलाई को आने की उम्मीद थी और शारापोवा उम्मीद कर रही थी कि सफल अपील से उन्हें रियो में रूसी टेनिस टीम में शामिल होने का मौका मिल जाएगा लेकिन दोनों पक्षों द्वारा देरी के कारण शारापोवा ने खेल पंचाट से दो साल के प्रतिबंध को घटाने की अपील की थी। 
ये भी पढ़ें
दीपा मलिक को हरियाणा सरकार देगी 4 करोड़ का इनाम