गुरुवार, 24 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Other Sports News, Madhya Pradesh Table Tennis Association, Regional Asian Hopes camp
Written By
Last Updated :इंदौर , मंगलवार, 9 अगस्त 2016 (18:00 IST)

अभय प्रशाल में बना टेबल टेनिस पौध का नया रिकॉर्ड

Other Sports News
इंदौर। मध्यप्रदेश की खेल राजधानी कहे जाने वाले इंदौर शहर में आधुनिक टेबल टेनिस सुविधाओं से सुसज्जित अभय प्रशाल में उस वक्त नया कीर्तिमान बना जब अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस फेडरेशन ने रीजनल एशियन होप्स के आयोजन की जिम्मेदारी उसे सौंपी। 7 से 13 अगस्त तक चलने वाले इस शिविर में 9 देशों के 24 खिलाड़ी और 16 कोच शिरकत कर रहे हैं। पूरे एशिया में यह अपने आप में लगने वाला पहला कैंप है, जिसमें 12 वर्ष से कम उम्र के बालक और बालिका विश्वस्तरीय टेबल टेनिस के गुर सीखेंगे। 
मध्यप्रदेश टेबल टेनिस एसोसिएशन के महासचिव जयेश आचार्य ने एक विशेष मुलाकात में बताया कि मुख्य रूप से कोचिंग के लिए जर्मनी की ईवा जेलर और मोनालिसा बरुआ इंदौर आई हैं और वे देश-विदेश की युवा टेबल टेनिस पौध को अपने अनुभव का लाभ देंगीं। ईवा जर्मनी की राष्ट्रीय कोच हैं और वे 1975 में कोलकाता में आयोजित विश्व टेटे चैंपियनशिप में खेल चुकी हैं। दूसरी तरफ भारत की मोनालिसा भी राष्ट्रीय चैंपियन रह चुकी हैं। 
जयेश आचार्य के अनुसार, यह कैंप मध्यप्रदेश टेबल टेनिस एसोसिएशन के आजीवन अध्यक्ष श्री अभय छजलानी और चेयरमैन ओम सोनी के मार्गदर्शन में आयोजित हो रहा है, जिसमें बतौर कोच मध्यप्रदेश के नरेन्द्र कौशिक और नीलेश वेद भी प्रशिक्षण दे रहे हैं। कैंप के सह संयोजक हैं शरद गोयल, प्रमोद गंगराड़े और गौरव पटेल। प्रदेश के सीनियर प्लेयर्स रोहन जोशी, प्रतीष जंजीरे, नरेश मोटलानी और निवेदित गेहलोत कैंप में अपना सक्रिय योगदान दे रहे हैं। 
आचार्य ने बताया कि अभय प्रशाल में रीजनल एशियन होप्स कैंप का आयोजन 13 टेबलों पर 2 सत्रों में चल रहा है। सुबह का सत्र 9.30 से 12 बजे तक तथा दूसरा सत्र 3.30 से 6 बजे तक चलता है। अभय प्रशाल द्वारा वर्ल्ड जूनियर सर्किट रैंकिंग और वर्ल्ड जूनियर सर्किट फाइनल्स के सफलतापूर्वक आयोजन के कारण ही विश्व टेबल टेनिस महासंघ ने इस कैंप की जिम्मेदारी मध्यप्रदेश को सौंपी है। 
आचार्य ने यह भी बताया कि इस कैंप के महत्व का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि भारतीय टेटे फेडरेशन के महासचिव धनराज चौधरी इस वक्त ब्राजील में रियो ओलंपिक में मौजूद हैं लेकिन वे रोजाना फोन करके कैंप का अपडेशन लेते हैं। कैंप का प्रमुख उद्देश्य 12 वर्ष से कम आयु के एशियन बालक-बालिकाओं को टेबल टेनिस की विश्वस्तरीय तकनीक से अवगत कराना है। इसका लाभ सिर्फ भारतीय टेटे पौध को ही नहीं बल्कि पूरे एशिया को मिलेगा। कैंप में इंदौर टेबल टेनिस ट्रस्ट ने नि:शुल्क खेलने की सुविधा मुहैया करवाई है। 
रीजनल एशियन होप्स में भाग ले रहे खिलाड़ी : 
बालक : नवेद शमशादबाबाकी, सैयद मोहम्मद मोईन (ईरान), उस्मान ख्वाजा (पाकिस्तान), सुलेमान अल शरीफ खालिद (सऊदी अरब), चानुका तिशान श्रीबंदारा (श्रीलंका), मास्टर सिटीसक (थाईलैंड), विश्वा दीनदयाल, वरुण गणेश, पायस जैन, दिव्येश श्रीवास्तव, यश जैन, आराध्य शर्मा (भारत)।  
 
बालिका : फर्नाद स्कंदरी, जोराह अबुतालेबियन (ईरान), कविशाका कविंदी, संदिनी प्रभुदीका (श्रीलंका), मिस पियापथ (थाईलैंड), मरियम, तालिया (लेबनान), काव्याश्री बासकर, अनग्या मंजूनाथ, सुहाना सैनी (भारत)। 
 
रीजनल एशियन होप्स में हिस्सा ले रहे कोच : 
महिला : ईवा जेलर (जर्मनी), मोनालिसा मेहता (भारत), मे चराकी, गीना अल हेबेक (लेबनान), नंदिनी कंथी कविनी (श्रीलंका) तथा मिस टीडापोर्न (थाईलैंड)। 
 
पुरुष : नीलेश वेद, नरेन्द्र कौशिक (भारत), ओमिद शमशादबाबाकी (ईरान), अजहर अहमद (पाकिस्तान), हुसैन अल शरीफ सुलेमान (सऊदी अरब), उपुल समंथा, संपथ राजपक्षे, चंदाना पुष्पलाल (श्रीलंका), अधम अल जमान (सीरिया) तथा परिनिया (थाईलैंड)। (वेबदुनिया न्यूज)