शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Other Sports News, La Liga, Cristiano Ronaldo
Written By
Last Modified: गुरुवार, 2 मार्च 2017 (21:18 IST)

ला लीगा में रोनाल्डो ने टीम को दिलाया मुश्किल ड्रॉ

ला लीगा में रोनाल्डो ने टीम को दिलाया मुश्किल ड्रॉ - Other Sports News, La Liga, Cristiano Ronaldo
मैड्रिड। पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने 10 सदस्यीय अपनी टीम रियाल मैड्रिड को मुश्किल परिस्थितियों के बावजूद हार से बचाते हुए ला लीगा फुटबॉल चैंपियनशिप मुकाबले में लास पल्मास के खिलाफ मैच 3-3 से ड्रॉ करा दिया।
रियाल के स्टार फुटबॉलर गैरेथ बेल को बाहर भेजे जाने के बाद टीम को 10 खिलाड़ियों के साथ ही खेलना पड़ा लेकिन रोनाल्डो ने 3 मिनट के भीतर अपने 2 शानदार गोलों की मदद से पल्मास के हाथों से जीत छीन ली, जो बेर्नाबियू में अपनी पहली जीत दर्ज करने के करीब थी। रोनाल्डो ने पेनल्टी पर गोल दागने के बाद 1 मिनट शेष रहते कॉर्नर पर हैडर से बेहतरीन बराबरी का गोल दाग मैच ड्रॉ कराया।
 
इस्को ने रियाल को मैच के 8वें मिनट में अपने गोल से बढ़त दिलाई थी लेकिन लास पल्मास के मिडफील्डर ताना ने बराबरी का गोल कर दिया। इसके बाद जोनाथन विएरा ने पेनल्टी को गोल में बदल 56वें मिनट में मेहमान टीम को 2-1 से बढ़त दिला दी लेकिन फिर बेल को 2 बार कार्ड मिलने के कारण मैदान से बाहर कर दिया गया जिसका फायदा उठाते हुए पल्मास के केविन प्रिंस बोएतांग ने स्कोर 3-1 करते हुए टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया।
 
लेकिन रियाल के लिए फिर आखिरी समय में रोनाल्डो के 3 मिनट के भीतर 2 गोलों ने मैच ड्रॉ करा दिया। रियाल ला लीगा तालिका में 56 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है जबकि बार्सिलोना उनसे आगे है जिसने 1 अन्य मैच में स्पोर्टिंग गिजोन को 6-1 से धो दिया। वर्ष 2012 के बाद पहले लीग खिताब के लिए खेल रही जिनेदिन जिदान की टीम का अभी 1 मैच शेष है।
 
रोनाल्डो अब लीजेंड जिम्मी ग्रेव्स के शीर्ष यूरोपियन लीग में 366 गोल के रिकॉर्ड से 1 गोल पीछे हैं। जिम्मी ने अपने करियर में चेल्सी, एसी मिलान, टोटेनहैम होटस्पर तथा वेस्ट हैम यूनाइटेड जैसे क्लबों की ओर से खेलते हुए यह रिकॉर्ड बनाया था वहीं पुर्तगाली स्टार प्रीमियर लीगा, प्रीमियर लीग, ला लीगा जैसे क्लबों की ओर से अब तक 365 गोल दाग चुके हैं।
 
मई 2015 में हार्टअटैक से पीड़ित हुए ग्रेव्स का पिछले 46 वर्षों में कोई खिलाड़ी रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाया है। बार्सिलोना के अर्जेंटीनी खिलाड़ी लियोनेल मैसी 333 गोलों के साथ अभी रोनाल्डो से पीछे हैं। वायेने रूनी हाल ही में प्रीमियर लीग में 195 गोलों के साथ मैनचेस्टर यूनाइटेड के शीर्ष स्कोरर रहे थे, हालांकि वे ग्रेव्स के रिकॉर्ड से पीछे हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
रहाणे को बाहर करने पर अनिल कुंबले ने दिया यह बयान