मंगलवार, 25 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Other Sports News, IOA, IOC, JICA virus, Rio Olympics, Indian Olympic athlete
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 29 जून 2016 (23:17 IST)

'जीका' का डर नहीं, भारतीय खिलाड़ी उतरेंगे बेखौफ

'जीका' का डर नहीं, भारतीय खिलाड़ी उतरेंगे बेखौफ - Other Sports News, IOA, IOC, JICA virus, Rio Olympics, Indian Olympic athlete
नई दिल्ली। दुनिया के शीर्ष खिलाड़ी जब ब्राजील में फैले जीका वायरस के डर से रियो ओलंपिक से हट रहे हैं तब भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने दावा किया है कि इन खेलों में सभी भारतीय खिलाड़ी हिस्सा लेंगे और कोई इन खेलों से हट नहीं रहा है।
         
आईओए के संयुक्त सचिव आनंदेश्वर पांडे ने बुधवार को यहां एक कार्यक्रम में कहा, हमें अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) से इस संदर्भ में सलाह मिली है और हम खिलाड़ियों को पूरी जानकारी दे रहे हैं कि क्या सावधानियां बरतनी हैं।
          
पांडे ने साथ ही कहा, जीका से डरने की कोई जरूरत नहीं है। यह सिर्फ दिमागी बुखार है और टीकाकरण से इससे बचा जा सकता है। हमने खिलाड़ियों को रियो जाने से पहले टीका लगवाने की सलाह दी है।
           
उन्होंने कहा, 2010 के दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों में भी इसी तरह मलेरिया का डर फैलाया गया था। लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। दिल्ली राष्ट्रमंडल खेल सुरक्षित और सफल रहे। भारतीय खिलाड़ी जीका को लेकर कतई भयभीत नहीं हैं और हमारा पूरा दल इन खेलों में उतरेगा। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
नोवाक जोकोविच लगातार 30वीं जीत के साथ दूसरे दौर में