• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Other Sports News, Futsal League, David Beckham
Written By
Last Modified: बुधवार, 31 अगस्त 2016 (19:04 IST)

फुटसाल लीग से जुड़ सकते हैं बेकहम और काका!

फुटसाल लीग से जुड़ सकते हैं बेकहम और काका! - Other Sports News, Futsal League, David Beckham
मुंबई। देश में पैर पसार रही फुटसाल लीग को लोकप्रिय बनाने और प्रशंसकों को इससे और अधिक जोड़ने के लिए अब आयोजक दुनिया के दिग्गज फुटबॉलर डेविड बेकहम और रिकार्डो काका जैसे बड़े चेहरों को इसमें शामिल करने की योजना बना रहे हैं। 
आयोजकों ने 2017 में फुटसाल लीग के दूसरे संस्करण की मंगलवार को घोषणा की थी लेकिन फुटबॉल प्रशंसकों को जो बात सबसे अधिक रोमांचित कर सकती है वह बेकहम और काका जैसे दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर।
 
इंग्लैंड के सुपरस्टार बेकहम और ब्राजील के काका के भी अब इस लीग से जुड़ने की खबरें आ रही हैं। इससे पहले रोनाल्डिन्हो, रेयान गिग्स, पॉल स्कोल्स, माइकल सल्गाडो, फाल्को और हर्नान क्रेस्पो इस लीग से जुड़े हैं और मार्की खिलाड़ी हैं।
 
प्रीमियर फुटसाल लीग के सहसंस्थापक दिनेश राज ने कहा कि बेकहम और काका भी फुटसाल लीग में खेलने को लेकर रुचि दिखा चुके हैं। वे इस लीग में पैसे के लिए नहीं आ रहे हैं। वे हमारी सोच को देखकर खुश हैं। वैसे भी केवल पैसे के दम पर हम उन्हें इस लीग से नहीं जोड़ सकते हैं।
 
फुटसाल लीग के पहले सत्र की सफलता के बाद अब आयोजक इस टूर्नामेंट को वर्ष में 2 बार कराने जा रहे हैं। टूर्नामेंट के चेयरमैन जेवियर ब्रिटो ने इसकी घोषणा करते हुए बताया कि अब यह वर्ष में 2 बार होगा। 
 
उन्होंने कहा कि हमने कई बड़े फुटबॉलरों को इस लीग से बतौर मार्की खिलाड़ी जोड़ा है। हमें खुशी है कि प्रशंसकों ने टीवी और स्टेडियम में इसे देखकर मजा किया है और अब हम इसे वर्ष में 2 बार आयोजित करेंगे।
 
फुटसाल लीग के लिए नीलामी प्रक्रिया अगले महीने आयोजित होगी। आयोजकों ने इस टूर्नामेंट को पहले सत्र के 2 शहरों से बढ़ाकर 4 करने का निर्णय किया है। पिछला सत्र चेन्नई और गोवा में हुआ था और अगले सत्र में कोच्चि, बेंगलुरु, कोलकाता और मुंबई नए मेजबान शहर होंगे। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
दिल्ली सरकार ने सिंधु और साक्षी को किया सम्मानित