गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Ons Jabur wins Berlin Open Tennis Tournament title
Written By
Last Modified: सोमवार, 20 जून 2022 (12:31 IST)

Berlin Open Tennis Tournament : ओन्स जाबूर ने जीता 'बर्लिन ओपन टेनिस टूर्नामेंट' का खिताब

Berlin Open Tennis Tournament : ओन्स जाबूर ने जीता 'बर्लिन ओपन टेनिस टूर्नामेंट' का खिताब - Ons Jabur wins Berlin Open Tennis Tournament title
बर्लिन। ओन्स जाबूर ने अपनी प्रतिद्वंद्वी बेलिंडा बेनसिच के टखने में चोट के कारण आधे मैच से हटने से बर्लिन ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया। वे पिछले साल बर्मिंघम क्लासिक में जीत दर्ज करके डब्ल्यूटीए एकल खिताब जीतने वाली पहली ट्यूनिशियाई खिलाड़ी बनी थीं।

बेनसिच पहले सेट के दौरान नीचे गिर गई थीं, जिससे उनका बायां टखना चोटिल हो गया था। उन्होंने दूसरे सेट में जब हटने का फैसला किया, तब जाबूर 6-3, 2-1 से आगे चल रही थीं। जाबूर का फाइनल में रिकॉर्ड अब 3-5 हो गया है।

वे पिछले साल बर्मिंघम क्लासिक में जीत दर्ज करके डब्ल्यूटीए एकल खिताब जीतने वाली पहली ट्यूनिशियाई खिलाड़ी बनी थीं। उन्होंने पिछले महीने मैड्रिड ओपन के रूप में अपना दूसरा डब्ल्यूटीए एकल खिताब जीता था।(भाषा)
ये भी पढ़ें
दिनेश कार्तिक हो सकते हैं टी-20 विश्वकप में कीपर के तौर पर भारत की पहली पसंद