गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Olympic qualifiers, hockey tournaments, Rani Rampal
Written By
Last Modified: गुरुवार, 24 जनवरी 2019 (13:38 IST)

ओलंपिक क्वालीफायर से पहले काफी फायदेमंद होगा स्पेन दौरा : रानी

ओलंपिक क्वालीफायर से पहले काफी फायदेमंद होगा स्पेन दौरा : रानी - Olympic qualifiers, hockey tournaments, Rani Rampal
बेंगलूरु। भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल ने गुरुवार को कहा कि इस साल के आखिर में होने वाले ओलंपिक क्वालीफायर से पहले स्पेन का दौरा टीम के लिये खुद को आंकने का सुनहरा मौका होगा। 

 
 
दौरे का पहला मैच मर्शिया में खेला जाएंगा। रानी ने कहा, यह चुनौतीपूर्ण दौरा होगा लेकिन हमारी टीम ने पिछले दो साल में अपने प्रदर्शन में काफी सुधार किया है। यह हमारे लिए खुद को आंकने का सुनहरा मौका है कि हम कहां ठहरते हैं। 
 
भारतीय टीम स्पेन के खिलाफ 26 से 31 जनवरी तक चार मैच खेलेगी। इसके बाद दो और तीन फरवरी को आयरलैंड के खिलाफ दो मैच खेलने हैं। रानी ने कहा, टीम में कई युवा खिलाड़ी हैं जिन्हें अपना हुनर दिखाने का मौका मिलेगा। इस साल होने वाले महत्वपूर्ण टूर्नामेंटों से पहले खिलाड़ियों का पूल बड़ा करना जरूरी है। 
 
उन्होंने कहा कि उनकी टीम पिछले साल के प्रभावी प्रदर्शन से मिला आत्मविश्वास आगे भी बरकरार रखना चाहेगी जिससे भारत को एफआईएच रैंकिंग में ऊपर जाने का मौका मिला। 
 
रानी ने कहा, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हमारे प्रदर्शन से कइयों को हैरानी हुई होगी लेकिन हमारा मानना है कि हम पिछले साल एशियाई खेलों और विश्व कप में बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे। भारतीय टीम स्पेन दौरे के लिए तड़के रवाना हो गई। (भाषा) 
 
ये भी पढ़ें
CBI विवाद : न्यायमूर्ति सीकरी ने सीबीआई अंतरिम निदेशक मामले की सुनवाई से खुद को किया अलग