• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Olympic Park, Olympic Games, Rio Olympic Games Village, Brazil
Written By
Last Modified: रियो डी जेनेरियो , मंगलवार, 10 मई 2016 (18:05 IST)

ओलंपिक पार्क में कई जगह रूका काम

ओलंपिक पार्क में कई जगह रूका काम - Olympic Park, Olympic Games, Rio Olympic Games Village, Brazil
रियो डी जेनेरियो। ओलंपिक खेलों में अब तीन महीने से भी कम समय बचा है लेकिन ब्राजील के मेजबान शहर रियो के ओलंपिक पार्क और खेलगांव में मजदूरों की सुरक्षा के मुद्दे पर जगह-जगह काम रोक दिया गया है।
        
ब्राजील के मजदूर एवं रोजगार मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है। अधिकारियों ने ओलंपिक पार्क के टेलीविजन टावर और ओलंपिक गांव में कई जगह पर निर्माण कार्य को रोक दिया है। हालांकि इसके पीछे कोई ठोस वजह नहीं बताई गई है। मंत्रालय में एक अधिकारी राबसन लीते ने कहा, हमें टूर्नामेंट में किसी तरह की बाधा डालने का कोई शौक नहीं है। हम केवल अपनी जनता और रियो में आने वाले लोगों की सुरक्षा चाहते हैं।
         
इसी तरह से ओलंपिक पार्क में नौ जगह पर 16 विभिन्न खेल आयोजित किए जाएंगे और उसे गत माह तैयार घोषित किया गया था, लेकिन यहां अभी भी टेनिस कोर्ट और प्रायोजक एरिया में काफी काम बाकी है। ओलंपिक खेल पांच अगस्त से शुरू होने हैं।
          
जियो रियो फाउंडेशन ने एक बयान में कहा, दो जगह जहां पर अभी भी खुदाई का काम चल रहा है वहां पर जल्द ही बैठक कर जरूरी कदम उठाए जाएंगे। गौरतलब है कि गत सप्ताह मंत्रालय की एक रिपोर्ट में बताया गया था कि ओलंपिक प्रोजेक्ट पर काम करते हुए करीब 11 लोगों की मौत हो चुकी है। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
'टार्गेट ओलंपिक पोडियम' के लिए 49 करोड़ रुपए का प्रावधान : रिजिजु