सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Olympic medal, Tokyo Olympic medal
Written By
Last Modified: बुधवार, 9 नवंबर 2016 (19:00 IST)

पुराने मोबाइल से बनेंगे 'टोक्‍यो ओलंपिक पदक'

पुराने मोबाइल से बनेंगे 'टोक्‍यो ओलंपिक पदक' - Olympic medal, Tokyo Olympic medal
टोक्‍यो। टोक्‍यो ओलंपिक के आयोजकों ने बताया कि खेलों के महाकुंभ के पदक पुराने स्मार्टफोन और अन्य विद्युत उपकरणों से बनाए जाएंगे, क्योंकि वे खेलों को पर्यावरण के अनुकूल बनाना चाहते हैं।
 
प्रवक्ता हिकारिको ओनो ने कहा कि पुराने मोबाइल फोन और अन्य उपकरणों के पुनर्चक्रित धातु से बने पदक स्थिरता और जनप्रतिनिधित्व का प्रतीक हो सकते हैं। ओनो ने हालांकि कहा कि यह फैसला बाद में किया जाएगा कि सभी पदकों को पुनर्चक्रित धातु से बनाया जाए या कुछ पदकों को।
 
ओनो ने बताया कि 2010 वेंकुवर शीतकालीन खेलों से ओलंपिक खेलों में पुनर्चक्रित पदकों का इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने साथ ही कहा कि इस साल हुए रियो ओलंपिक में भी पुनर्चक्रित धातु से सोने और कांसे के पदक बनाए गए थे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
वेस्टइंडीज पर दबदबा बरकरार रखने उतरेगी भारतीय महिला टीम