• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Novak Djokovic, world number one, Serbia, tennis tournament
Written By
Last Updated : सोमवार, 12 सितम्बर 2016 (13:32 IST)

स्टेनिसलास वावरिंका जोकोविच को हराकर बने यूएस ओपन चैंपियन

स्टेनिसलास वावरिंका जोकोविच को हराकर बने यूएस ओपन चैंपियन - Novak Djokovic, world number one, Serbia, tennis tournament
न्यूयॉर्क। विश्व के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच सहित टेनिस प्रशंसकों ने भी वर्ष के आखिरी ग्रैंड स्लैम में इस परिणाम की उम्मीद कतई नहीं की होगी, लेकिन हो-हल्ले से दूर तीसरी वरीय स्विट्जरलैंड के स्टेनिसलास वावरिंका ने गत चैंपियन पर जीत के साथ यूएस ओपन पुरुष एकल का खिताब अपने नाम कर सभी को चौंका दिया है।
वावरिंका ने शीर्ष वरीय जोकोविच को चार सेटों के मुकाबले में 6-7, 6-4, 7-5, 6-3 से हराकर अपने करियर का तीसरा ग्रैंड स्लेम जीत लिया। यह भी दिलचस्प है कि 31 वर्षीय स्विस खिलाड़ी ने अपने तीनों स्लैम जोकोविच को हराकर ही जीते हैं। उन्होंने अपने करियर का पहला स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन वर्ष 2014 में जीता था। इसके बाद वर्ष 2015 में फ्रेंच ओपन भी सर्बियाई खिलाड़ी को हराकर जीता।
 
ऑस्ट्रेलियन और फ्रेंच ओपन जीत चुके सर्बियाई खिलाड़ी इसी के साथ वर्ष का अपना तीसरा स्लैम जीतने से चूक गए। आर्थर एश स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में वावरिंका ने आसान वॉली और बैकहैंड कॉर्नर से खेले गए बेहतरीन शॉट के साथ करीब चार घंटे चले इस मैच का अंत किया। वावरिंका ने मैच के बाद कहा कि मैं बहुत खुश हूं क्योंकि टूर्नामेंट में मैं बिना किसी लक्ष्य के साथ ही उतरा था, लेकिन फिर भी मैंने हर मैच को जीतने की कोशिश की।
 
12 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन और दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी जोकोविच को यूएस ओपन में कुछ खास सफलता नहीं मिली है और पिछले सात बार टूर्नामेंट के फाइनल में वे केवल दो बार ही खिताब जीत सके हैं जबकि पांच बार उपविजेता ट्रॉफी से ही उन्हें संतोष करना पड़ा है। सर्बियाई खिलाड़ी ने कहा कि वावरिंका चैंपियन हैं और जीत के हकदार हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
टेनिस जगत की नई सनसनी एंजेलिक कर्बर (फोटो)