बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Novak Djokovic, Wimbledon Tennis Tournament
Written By
Last Updated : बुधवार, 26 जुलाई 2017 (23:48 IST)

चोटिल जोकोविच सत्र में आगे नहीं खेलेंगे

Novak Djokovic
बेलग्रेड। बारह बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन नोवाक जोकोविच कोहनी की चोट के कारण इस सत्र में आगे नहीं खेल पाएंगे। उन्होंने बुधवार को इसकी घोषणा की। सर्बिया का यह 30 वर्षीय खिलाड़ी इस महीने के शुरू में टामस बर्डिच के खिलाफ विंबलडन क्वार्टर फाइनल के बीच से हट गया था।

जोकोविच अब अगले महीने होने वाले यूएस ओपन में भी नहीं खेलेंगे। बेलग्रेड से लाइव फेसबुक वीडियो में विश्व के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी ने कहा कि पिछले कुछ समय से चोट से जूझने के बाद उन्होंने फैसला किया है कि वे 2107 में आगे किसी टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेंगे।
 
उन्होंने कहा, दुर्भाग्य से अभी मुझे यह फैसला करना पड़ रहा है। दर्द के लिहाज से विंबलडन मेरे लिए सबसे कड़ा टूर्नामेंट रहा, क्योंकि तब दर्द बढ़ गया था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
गाले टेस्ट : दबाव में बिखरी श्रीलंका टीम