सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Novak Djokovic, Wimbledon quarter finals
Written By
Last Modified: मंगलवार, 11 जुलाई 2017 (20:08 IST)

जोकोविच नौवीं बार 'विंबलडन' के क्वार्टर फाइनल में

Novak Djokovic
लंदन। कंधे के दर्द से जूझने के बावजूद मौजूदा चैंपियन नोवाक जोकोविच ने मंगलवार को यहां फ्रांस के एड्रियन मानेरिनो को सीधे सेटों में हराकर नौवीं बार विंबलडन के पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
 
पिछले कुछ समय से खराब फार्म से जूझ रहे दूसरी वरीयता प्राप्त जोकोविच ने मानेरिनो को 6-2, 7-6, 6-4 से हराया, लेकिन इस बीच उन्हें तीसरे सेट के पांचवें गेम में उपचार लेना पड़ा। कंधे में दर्द के कारण ही उन्हें 4-3 के स्कोर पर मेडिकल टाइमआउट लेना पड़ा था।
 
पहले सेट में भी शुरुआती तीन गेम के बाद उन्होंने चिकित्सक की मदद ली थी। यह मैच पहले कल होना था, लेकिन दूसरे मैचों के लंबे खिंच जाने के कारण आयोजकों ने इसे आज के लिए टाल दिया था।
 
यह 30 वर्षीय खिलाड़ी क्वार्टर फाइनल में चेक गणराज्य के टामस बर्डिच से भिड़ेगा। ग्यारहवीं वरीयता प्राप्त बर्डिच ने कल चौथे दौर के मुकाबले में आठवें वरीय डोमीनिक थिएम को 6-3, 6-7, 6-3, 3-6, 6-3 से हराय। जोकोविच और बर्डिच के बीच अब तक 27 मैच खेले गए हैं जिनमें से सर्बियाई खिलाड़ी ने 25 में जीत दर्ज की है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
रवि शास्त्री टीम इंडिया के कोच, जहीर बने गेंदबाजी कोच