• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Novak Djokovic, wild card, Serena William
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 24 जून 2016 (21:33 IST)

जोकोविच का मुकाबला वाइल्ड कार्ड से, सेरेना का क्वालिफायर से

जोकोविच का मुकाबला वाइल्ड कार्ड से, सेरेना का क्वालिफायर से - Novak Djokovic, wild card, Serena William
लंदन। कैलेंडर ग्रैंडस्लेम पर नजरें जमाए विश्व के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच की विंबलडन चैंपियनशिप के पहले राउंड में भिड़ंत वाइल्ड कार्ड एंट्री से होगी जबकि महिला वर्ग में नंबर एक अमेरिका की सेरेना विलियम्स का सामना क्वालिफायर खिलाड़ी से होगा।
29 वर्षीय गत चैंपियन जोकोविच का मुकाबला पहले राउंड में ब्रिटेन के वाइल्ड कार्ड खिलाड़ी जेम्स वार्ड से होगा। इस वर्ष ऑस्ट्रेलियन और फ्रेंच ओपन जीत चुके जोकोविच का सपना शेष दोनों ग्रैंडस्लेम जीतकर कैलेंडर ग्रैंडस्लेम पूरा करने है। ऐसा करने पर वे वर्ष 1969 में महान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी रोड लेवर के बाद एक ही सत्र में सभी ग्रैंडस्लेम जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे।
 
इस राह में जोकोविच का सामना क्वार्टर फाइनल में कनाडा के मिलास राओनिक और सेमीफाइनल में तीसरी सीड स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर से हो सकता है, वहीं दूसरी सीड ब्रिटेन के एंडी मरे का सामना पहले राउंड में वाइल्डकार्ड ब्रोडी से होगा जबकि चोट की वजह से फ्रेंच ओपन में नहीं खेल सके रोजर फेडरर विंबलडन के पहले राउंड में अर्जेंटीना के गुइडो पेला से टकराएंगे।
 
दूसरी तरफ से महिला वर्ग में शीर्ष खिलाड़ी अमेरिका की सेरेना विलियम्स बहुप्रतीक्षित खिताब जीतकर स्टेफी ग्राफ के 22 ग्रैंडस्लेम के रिकॉर्ड की बराबरी करने के अपने अभियान की शुरुआत क्वालिफायर खिलाड़ी के खिलाफ मुकाबले से करेंगी, वहीं इस सत्र का फ्रेंच ओपन अपनी झोली में डालने वाली स्पेन की गर्बाइन मुगुरुजा का सामना पहले राउंड में इटली की कैमिला जिआर्जी से होगा। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
विराट के आदर्श मित्र और मार्गदर्शक होंगे अनिल कुंबले : हरभजन